इनके अच्छे दिन की आहट,
मेरठ/कैंट बोर्ड के निलंबित चल रहे सफाई नायकों के अच्छे दिन की आहट सुनाई दे रही है। सीईओ कैंट ने उन्हें शीघ्र ही बहाल किए जाने के संकेत दिए हैं। दरअसल शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल सीईओ कैंट से मिला था। जिसमें कर्मचारी नेताओं ने निलंबित चल रहे सफाई नायकों का मुद्दा उठाया।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस एवं छावनी परिषद कर्मचारी यूनियन की संयुक्त जे.सी.एम. की बैठक में सीईओ जाकिर हुसैन ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने एवं शीघ्र ही निलम्बित सफाई नायकों को बहाल करने का आश्वासन दिया ।
बैठक में मुख्य रूप से निलंबित किए गए सफाई नायकों को शीघ्र ही बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही 35 कर्मचारियों को एसीपी भुगतान होगा। सरकारी आवासों की मरम्मत व नए टेंडर होते ही हाजिरी स्थल पर उपलब्धता पर नये स्टोर बनाने व पुरानों की रिपेयरिंग की बात कही। एनपीएस और ओपीएस से कर्मचारियों को 50% भुगतान किया जा चुका है बाकी का भुगतान 31 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। दिव्यांग कोटे में पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू करते हुए एक महिला कर्मचारी का प्रस्ताव कमांड को भेजा गया है। स्वीकृत होते ही रोस्टर बनाकर अन्य दिव्यांग कर्मचारियों को भी पदोन्नति का अवसर दिया जाएगा । वर्दी व जूतों के लिए शीघ्र ही कमांड से अनुमति लेकर नगद भुगतान कर दिया जाएगा। कर्मचारियों को कैंटीन कार्ड भी उपलब्ध कराएंगे। बैठक में सीईओ जाकिर हुसैन, कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर, सहायक अभियंता पियूष गौतम, अकाउंटेंट हितेश वर्मा ,राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन, सफाई अधीक्षक वीके त्यागी एवं कर अधीक्षक /स्टोर कीपर प्रमोद कुमार तथा कर्मचारी नेताओं में विनोद कुमार बेचैन, राजू पेंटर, वीरेंद्र/ बिट्टू , प्रवेश कुमार अध्यक्ष एवं दिनेश अग्रवाल महामंत्री उपस्थित थे।
@Back Home