बदनियती से किशोरी को दुकान में खींचा,
घर में घुसकर नाबालिंग को जबरन दुकान में खींच ले गया शोहदा
-चींखने चिल्लाने पर मां ने पहुंचकर बजायी बेटी की आबरू, जमकर हंगामा
मेरठ। नौचंदी थाना के वैशाली कालोनी में अरसे से बुरी नजर रख रहा एक शोहदा घर में घुसकर नाबालिग को अपनी दुकान में खींचकर ले गया। उसने किशोरी के हाथों में नोटों का बंडल थमा दिया। उसके साथ बुरी हरकतें करने लगा। किशोरी ने वहां से निकलने का प्रयास किया तो शोहदे ने उसको जाने नहीं दिया। जोर जबरदस्ती पर उतर आया। किशोरी ने मदद के लिए चिल्लाई तो उसकी आवाज सुनकर घर से उसकी मां दौड़कर पहुंची और शोहदे से अपनी बेटी की आबरू बचायी। शोर शराब होने पर शोहदा मौके से भाग या। वैशाली कालानी में प्राइवेट काम करने वाले एक शख्स का परिवार रहता है किराए पर रहता है। परिवार में पत्नी जो हाउस वाइफ है और 16 साल की बेटी के अलावा कोई अन्य नहीं है। जिस मकान में यह परिवार रहता है उसके नीचे वाले हिस्से में मैराजुद्दीन उर्फ जियाजु पुत्र अलाउद्दीन बिजली की दुकान करता है। शुक्रवार की रात करीब 9.30 बजे जब मां व बेटी घर पर अकेली थी तो जियाजु उनके घर में जा घुसा। आरोप है कि जब मां भीतर घर में कुछ काम कर रही थी, उसी दौरान जियायु ने किशारी का हाथ पकड़ा और जबरन खींचकर उसको नीचे अपनी दुकान में ले आया। नीचे आते ही उसने किशोरी के साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं। किशोरी ने उससे खुद को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपी उस हाबी हो गया। उसके चंगुल में फंसी किशोरी छटपटाने लगी। आरोपी ने नोटों का बंडल किशोरी के हाथ पर रख दिया। उसने नोट फैंक दिए। इस बची आरोपी की हरकतें बढ़ रही थीं, किशोरी जोर से मदद के लिए चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर दौड़कर तलाशी हुई नींच दुकान मेंं जा पहुंची। वहां किशोरी को शोहदे ने जकड़ा हुआ था। वहां शोर शराब हो गया। शोर होने पर शोहदा कूदकर भाग गया। देर रात किशोरी के पिता जब घर लौटे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी गयी। उन्होंने डाॅयल 112 पर काॅल की लेकिन नंबर बिजी जाता रहा। सुबह किसी ने इस मामले की नेता शहर के भाजपा नेता अंकुर चौधरी को दी तो वह खुद पीड़ित परिवार से मिलने जा पहुंचे। पुलिस के आला अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। उसके बाद आनन-फानन में मौके पर पुलिस जा पहुंची। किशारी के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है। इस मौके प्रवीण अरोरा, मनोज गुप्ता, अनुज चौधरी, कपिल जैन, कृष्ण गोपाल, मंता ठाकुर, चीनू शर्मा, भीम सैनी, ऋषभ पांडे आदि भी मौके पर पहुंच गए थे।
कभी भी कुछ भी घटना
भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया कि सूरजकुंड क्षेत्र में संप्रदाय विशेष के लोग तेजी से पनप रहे हैं। सूरज कुंड चाट बाजार में इनका आतंक किसी से छीपा नहीं है। इसके लिए वह सीओ सिविल लाइन से भी मिल चुके हैं। यहां कुछ भी अप्रिय घटना कभी भी हो सकती है। उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। यहां का माहौल ठीक नहीं है।