पूरे परिवार ने खाया जहर-हवलदार की मौत

पूरे परिवार ने खाया जहर-हवलदार की मौत
Share

पूरे परिवार ने खाया जहर-हवलदार की मौत,

मेरठ/कंकरखेड़ा के गणपति विहार निवासी सीआरजी (केंद्रीय रिजर्व पुलिस) के जवान, उसकी पत्नी व बेटी ने जहर खा लिया। जवान की मौत हो गयी। घटना से परिवार में रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है। गणपति विहार निवासी केशपाल पुत्र जयवीर सिंह मूल निवासी धनौरा बुढाना शामली सीआरपी में हवालदार थे। इन दिनों उनकी तैनाती अंबाला बस स्टैंड पर लगायी गयी है। इससे पहले वह मेरठ स्थित हैडक्वार्टर पर तैनात रहे। करीब आठ दिन पहले व वह अपने घर छुट्Þटी पर आए हुए थे। रविवार को गढ रोड स्थिति आनंद हॉस्पिटल से आए मीमो से कंकरखेड़ा पुलिस को जानकारी मिली कि गणपति विहार निवासी केशपाल के परिवार ने जहर खा लिया है। केशपाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गणपति विहार में उन्होंने अपना मकान बनाया हुआ है। हॉस्पिटल से जानकारी मिली है कि रविवार को केशपाल स्वयं ही अपनी पत्नी प्रियंका व बेटी नव्या जो गंभीर हालात में थे उनको लेकर आनंद हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पूरे परिवार ने जहर खाया है। इससे पहले वो कुछ और बता पाते सभी बेहोश हो गए। हॉस्पिटल में एडमिट कर तीनों का उपचार शुरू किया गया। लेकिन उपचार के दौरान हवलदार केशपाल की मौत हो गयी। उनकी पत्नी प्रियंका और 14 साल की बेटी नव्या की हालात बेहद नाजुक बतायी गई है।
हॉस्पिटल पर मिले केशपाल की यूनिट के सीओ अरविंद ने बताया कि उनकी ड्यूटी इन दिनों अंबाला बस स्टैंड पर चल रही थी। ऐसी कोई वजह नजर नहीं आती जिसके चलते पूरे परिवार के द्वारा जहर खा लिया जाए। ड्यूटी पर सब कुछ सामान्य था। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी आए थे। पुलिस ने ही यूनिट को यह दुखद सूचना दी।
वहीं दूसरी ओर दुखद घटना की जानकारी मिलने पर हॉस्पिटल पहुंचे परिजनों ने बताया कि उन्हें तो केशपाल के 11 साल के बेटे किट्टू ने कॉल कर बताया कि पप्पा, मम्मी और दीदी ने जहर खा लिया है। उनकी केशपाल से बात नहीं हुई।
खुद ही पहुंचे अस्पताल
बताया गया है कि जहर खाने के बाद केशपाल अपनी कार से पत्नी व बेटी के लेकर खुद ही अस्पताल पहुंचे। वह पहले कंकरखेड़ा स्थित कैलाशी हॉस्पिटल पहुंचे थे, वहां से वह गढ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल पहुंचे। माना जा रहा है कि जहर इतना तीव्र नहीं था, लेकिन इलाज मिलने में हुई देरी के चलते उनकी मौत हो गयी।
बड़ा सवाल क्यों खाया जहर
केशपाल की यूनिट के अफसर, पुलिस और परिवार वालों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि केशपाल, पत्नी प्रिंयका व बेटी नव्या ने क्यों जहर खा लिया। ऐसी क्या वजह हुई। उन्होंने गलती से जहर खा लिया या फिर पूरे होशों हवाश में ही केशपाल ने पत्नी व बेटी को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। तमाम सवाल है लेकिन उत्तर किसी के पास नहीं। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीआरपी की यूनिट सीओ अरविंद का कहना था कि यूनिट पर कोई ऐसी बात नहीं हुई जिससे जहर खाने की नौबत आ जाए। वहां सब कुछ सामान्य था। जो रिश्तेदार व परिवार के लोग धनौरा से पहुंचे थे वो भी परेशान है कि ऐसी क्या वजह हुई जो जहर खाकर जान दे दी। पत्नी व बेटी भी जिंदगी मौत से जंग लड़ रही हैं। 11 साल के किट्टू ने भी रिश्तेदारों को कुछ बताया नहीं है। वह केवल उतनी बात बता रहा है जितना घटनाक्रम हुआ है। फिलहाल पुलिस ने केशपाल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बतायाकि पत्नी व बेटी के बयान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह पता चल सकेगा कि कौन सा जहर खाया है। पत्नी व बेटी की हालत ऐसी नहीं कि उनके बयान लिए जा सकें। डाक्टरों ने अभी उन्हें बेहद क्रिटिकल बताया है।
पड़ौसियों को कुछ नहीं पता
गणपति विहार में जहां हवालदार केशपाल सिंह का परिवार रहता है वहां जब आसपास बातचीत की गयी तो पड़ौसियों ने पूरी घटना को बेहद दुखद बताते हुए जानकारी दी कि ऐसा कुछ भी नहीं नजर आता था कि कोई खुद जहर खाकर जान दे दे। पत्नी व बेटी ने भी जहर खा लिया या उन्हें दिया। आसपड़ौस के सभी लोग घटना से स्तब्ध हैं।
दूध में जहर-किट्टू खेल रहा था बाहर
पता चला है कि केशपाल, प्रियंका व नव्या ने रविवार सबह करीब 11 बजे दूध में कोई जहरीला पदार्थ डालकर पी लिया। जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त किट्टू घर के बाहर दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसलिए वह बच गया। यदि किट्टू भी घर के भीतर होता तो मान जा रहा है कि वह भी वो दूध पी लेता जिसको पीने से केशपाल की मौत हो गयी है और पत्नी व बेटी की हालत नाजुक बनी है।
नव्या की हालत में सुधार, प्रियंका गंभीर
आनंद हॉस्पिटल में भर्ती केशपाल की बेटी नव्या की हालत में सुधार की जानकारी दी गयी है। हालांकि उनकी पत्नी की हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। यह भी पता चला है कि जहर केशपाल ही लेकर आए थे। उन्होंने ही पत्नी व बेटी को दूध के साथ यह जहर दिया।
विभाग में चल रही है कोई जांच
हवलदार केशपाल के खिलाफ विभाग में किसी जांच की बात कही जा रही है। हालांकि जांच किस बात की चल रही है कौन कर रहा है। ऐसा क्या मामला है या क्या गंभीर जांच है जिसकी वजह से परिवार समेत जहर खाने तक की नौबत आ गयी। केशपाल की मौत हो चुकी है जो जांच चल रही है या तो उसका राज केशपाल की मौत के बाद उसके साथ ही चला गया या फिर पत्नी प्रियंका को उसकी कुछ जाकारी हो सकती है। जो अभी बात करने की हालत में नहीं है। सीआरपी के सीओ अरविंद ने इसको लेकर कोई बात नहीं की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *