बंद मकान में 15 लाख की चोरी

बंद मकान में 15 लाख की चोरी
Share

बंद मकान में 15 लाख की चोरी,

मेरठ/टीपीनगर के वेदव्यासपुरी निवासी आईआईटी रुडकी से रिटायर्ड प्रोफेसर का बंद मकान बदमाशों ने खंगाल डाला। छत के रास्ते घर में घुसे बदमाश घर में रखी नकदी व ज्वैलरी जिसकी कीमत 15 लाख से अधिक बतायी गयी है, चोरी कर ले गए। हालांकि रिटायर्ड प्रोफेसर रविन्द्र सिंह मलिक का काफी पहले निधन हो चुका है। मकान में उनकी पत्नी राजबाला मलिक अकेली रहती हैं। उनके बेटा आशीष मलिक बैंगलोर में अपने परिवार के साथ रहता है। राजबाला का ज्यादातर वक्त अपने रिश्तेदारों के यहां कटता है। राजबाला मलिक ने बताया कि कुछ दिन पहले वह नोएडा में अपनी ननद के यहां गयी थीं। 5 जनवरी को वह घर लौटी। मेनगेट का लॉक खोलकर जब वह भीतर पहुंची तो सेफ के ताले टूटे हुए थे। पूरा घर अस्त व्यस्त था। घर में चोरी हो चुकी थी। बदमाश घर में रखी करीब तीस हजार की ज्वैलरी और 15 तोले सोने की ज्वैलरी चोरी कर ले गए थे। उन्होंने 15 लाख की चोरी की बात कही। दो बदमाशों ने चोरी की यह वारदात अंजाम दी है।
चोरी से पहले रेकी
वेदव्यासपुरी मकान नंबर जेडपी-52 निवासी राजबाला मलिक ने बताया कि चोरी से पहले बदमाशोें ने रेकी की थी। बदमाश सीसीटीवी में कैद हुए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि उनके बराबर वाला मकान 53 खाली है, जबकि मकान नंबर 54 में फैमली रहती है। चोरी करने वाले बदमाश 53 की छत के रास्ते उनके मकान में दाखिल हुए। उन्होंने पहले छत का जाल तोड़ा। जाल तोड़कर नीचे उतरे। नीचे उतरकर पीछे वाले दरवाजे की जाली काटी। जाली काटने के बाद हाथ डालकर पिछले गेट की कुंडी काटकर घर के भीतर दाखिल हुए। बदमाशों ने घर में मंदिर में रखे दस हजार व सेफ में रखे बीस हजार के अलावा लॉकर खोलकर उसमें रखी सोने की कीमती ज्वैलरी जो 15 तोले से ज्यादा थी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है। उन्होंने डॉयल 112 पर सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। मामला दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी के खुलासे के लिए टीम बना दी गयी है।
चौकी का स्टॉफ बेखबर
टीपीनगर थाना की वेदव्यासपुरी चौकी के इलाके में पिछले दिनों एसएसपी के आदेश पर मारे गए छापे में मिलावटी तेल का जखीरा पकड़ा गया था। वहां अरसे से यह काम हो रहा बताया जाता है। जो लोग छापे में पकड़ गए थे वो पहले भी मिलावटी तेल के खेल में जेल जा चुके हैं। लेकिन चौकी के स्टॉफ या चौकी इंचार्ज को इसकी या तो भनक तक नहीं थी या यह मान लिया जाए कि उन्हें संरक्षण दिया जा रहा था। रिटायर्ड प्रोफेसर के घर में करीब 15 लाख की चोरी की वारदात ने चौकी इलाके में पुलिस गश्त की पोल खोल दी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *