निपटने की तैयारियों का लिया जायजा

निपटने की तैयारियों का लिया जायजा
Share

निपटने की तैयारियों का लिया जायजा, जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने डेंगू से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को जायजा लिया। साथ ही उन्होंने लोगों से मच्छरों से बचने व साफ सफाई पर अधिक ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थिति में मच्छर न पनपने पाएं। सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने डेंगू मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि सफाई आदि व्यवस्था का पूरे अस्पताल परिसर में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इस मौके पर अस्पताल प्रशासन के अधिकारी व अन्य डाक्टर भी मौजूद रहे। डा. तालियान ने बताया कि प्रदेश सरकार डेंगू के बढते केसों को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। शासन के निर्देशानुसार जनपद मेरठ में भी तमाम व्यवस्थाएं की गयी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है। मेरठ में पर्याप्त डाक्टर व दवाएं तमाम सरकारी अस्पतालों में मौजूद हैं। लेकिन लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना होगा। यह ध्यान रहे कि किसी स्थिति मे मच्छर न पनपने पाएं। घर के आसपास कहीं भी पानी न जमा होने ना दिया जाए। सभी साफ सफाई का अधिक ध्यान रखें। सिम्टम नजर आने पर बजाए झोलाछाप के पास भागने के सरकारी अस्पताल की ओपीडी में मरीज को लाए और समुचित इलाज पाएं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *