बहुत महंगाई है-सेलरी बढ़ाओ योगी सरकार, निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति अध्यक्ष ठाकुर भूपेन्द्र सिंह तोमर ने सूबे के सीएम योगी से संविदा कर्मचारियों की सेलरी बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब सभी सरकारी महकमों में सेलरी बढ़ाई जा रही है तो फिर पावर कारपोरेशन के संविदा कर्मचारी जो हमेशा जान जोखिम में डालकर लोगों के घरों को रोशन करते हैं फिर उनके साथ यह नाइंसाफी क्यों की जा रही है। कर्मचारियों की मसीहा भूपेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि वह कर्मचारियों की आवाज उठातें रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका संगठन किसी भी प्रकार के टकराव के खिलाफ लेकिन कर्मचारियों का हित भी अनदेखा नहीं किया जा सकता। उन्होंने सवाल किया कि महंगाई के इस दोर में 9200 रूपए में परिवार कैसे गुजारा करेगा। बच्चों की फीस, डाक्टर का खर्च, पढाई का खर्च, मकान का किराया, किचन का दुनिया भर का खर्चा कोई इतनी कम सेलरी में घर चलाकर तो दिखाए। उन्होने कहा कि या फिर सरकार बिजली महकमे के संविदा कर्मचारियों शिक्षा, चिकित्सा निशुल्क कर दे। संविदा कर्मचारियों के बच्चों की कान्वेंट में पढाई निशुल्क हो। यदि परिवार में काेई बीमार हो तो प्राइवेट डाक्टर के यहां निशुल्क इलाज हो। उन्होंने कहा कि सीएम योगी से आग्रह है कि संविदा कर्मचारियों पर भी कृपा करें। भूपेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि राज्य उत्तर प्रदेश के सभी आउटसोर्स संविदा कर्मियों को तोहफा देना चाहिएऔर जो कंपनिया बीच में कमीशन खा रही है उनका कमीशन बंद हो जाएं पैसा विभाग से मिले जिससे सभी कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी के साथ कार्य करे और विभाग हित में ज्यादा से ज्यादा कार्य कर सके औरताकि सभी संविदा कर्मियों का भला हो जाएं और ये आए दिन के धरने प्रदर्शन बंद हो जाएं।