घर में तीन मंजिला नर्सिंग होम,
घर में बना दिया तीन मंजिला नर्सिंग होम
मेरठ। सिविल लाइन के पूर्वी कचहरी मार्ग पर शंकर आश्रम के सामने मेडा अफसरों की जेब गरम कर घर में तीन मंजिला नर्सिंगहोम बना डाला। अवैध निर्माणों के खिलाफ आस्तीन चढ़ाने वाले मेडा के अफसर अवैध निर्माणों के खिलाफ कितने गंभीर है इसका अंदाजा घर में बना दिए गए तीन मंजिला नर्सिंगहोम को देखकर लगाया जा सकता है। हैरानी तो इस बात की है कि सब कुछ जानते बूझते हुए भी मेडा के अफसर बजाए कार्रवाई के हाथ खोलने के हाथ बांधे नजर आते हैं। ऐसे मामलों में आमतौर पर दो ही बातें कही जाती है या तो ऊपरी प्रेशर है या फिर मुट्ठी गरम है। इस मामले में में क्या व कौन सी वजह है यह तो अवैध निर्माण पर चुप्पी साधने वाले मेडा के अफसर ही बता सकते हैं शंकर आश्रम के ठीक सामने विजय नगर जाने वाले मार्ग के कोने पर शहर के जाने माने वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा पूर्व में मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मिलीभगत कर मानकों के संपूर्ण विरुद्ध जाकर हेल्थ केयर इमेजिंग सेंटर का तीन मंजिला निर्माण किया गया। हेल्थ केयर की पूर्व में भी जांच हो चुकी है जिसमें मिलीभगत कर अवैध निर्माण को फाइलों में बंद कर दिया गया।
डॉ संजय गुप्ता ने अब पूर्वी कचहरी मार्ग से विजय नगर जाने वाले मार्ग के दूसरे कोने पर अवैध विशाल बहुमंजिला निर्माण करने की योजना से निर्माण प्रारंभ कर दिया है जिसमें आरआरटीएस की भांति अनेकों जबरदस्त पिलर प्लॉट के चारों ओर खड़े कर दिए हैं। शंकर आश्रम एक ऐसा स्थल है जहां मेरठ के सभी बड़े अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है और साथ ही माननीय मंत्रियों का भी। ऐसे में इतना बड़ा अवैध निर्माण अधिकारियों की मिली भगत से होना योगी जी की सरकार में ईमानदार जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष मेडा के होते एक बड़ी चूक है। इस अवैध निर्माण से विजय नगर के निवासी चिंतित हैं कि मुख्य द्वार पर डॉ संजय गुप्ता के अवैध निर्माण से कॉलोनी में आना जाना दूभर हो जाएगा। जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण स्वयं संज्ञान लेते हुए जांच कर इस अवैध निर्माण को रुकवाएं तथा पूर्व में बने हेल्थ केयर इमेजिंग सेंटर का ध्वस्तीकरण कराएं।