टिकट के लिए लगायी हजारी

टिकट के लिए लगायी हजारी
Share

टिकट के लिए लगायी हजारी, नगर निगम मेरठ तथा जनपद के दूसरे स्थानीय निकायों के चुनाव को लेकर आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद भाजपा से टिकट मांगने वाले तमाम दावेदार व उनके पैरोकार सूबे की योगी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के हजूर में हजारी लगाने पहुंचे थे। हवाई पट्टी पर मेले सरीखा माहौल नजर आया। इस मौके पर कुछ दावेदार तो कुछ दावेदारों के पैरोकार पहुंचे थे। चुनाव मौसम में इन दिनों दावेदार ही नहीं उनके पैरोकार भी पसीना बहा रहे हैं। सुनने में आया है कि यह बात अलग है कि पैरोकारों का खर्चा सारा दावेदार उठा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ पहुंचे हैं। वह यहां पार्टी नेताओं से महापौर पद के दावेदारों की थाह लेंगे। उप मुख्यमंत्री दोपहर साढ़े तीन बजे परतापुर हवाई पट्टी पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। यहां से वह बागपत रोड स्थित पार्टी कार्यालय हरमन सिटी के लिए रवाना हुए। निकाय के चलते हरमन सिटी पार्टी कार्यालय पर खासी रौनक लगी थी। हालांकि मौर्य से मिलने वालों के नाम पहले से फाइनल कर लिए थे, लेकिन इसके बावजूद कई ऐसे थे जो सरकार के दरबार में हाजरी लगाने जा पहुंचे थे। वैसे ज्यादातर का प्रयास डिप्टी सीएम के साथ फोटो क्लीक कराने का नजर आया। डिप्टी सीएम ने किसी को भी निराश नहीं किया। क्षेत्रीय कार्यालय की बात की जाए तो क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, के अलावा प्रदेश संगठन के अश्वनी त्यागी, कांता कर्दम, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंहल, उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी डा. सरोजनी अग्रवाल, डा. राजेश,  सरीखे तमाम बड़े नाम मौजूद रहे।   निकाय चुनाव के अनंतिम आरक्षण के बाद उप मुख्यमंत्री के दौरे को खास माना जा रहा है। निकाय चुनाव की रणनीति बनाने के साथ ही वह पार्टी पदाधिकारियों संग प्रत्याशी को लेकर भी मंथन किया। उनके कार्यक्रम में  चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार की ओर से मनोज जोशी की प्रस्तुति ‘चाणक्य’ हिन्दी नाटक का मंचन में बतौर मुख्य वक्ता के शामिल होना भी रहा। संयोजक दीपक शर्मा ने बताया कि मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान रहेंगे। इसी के साथ राज्यमंत्री केपी मलिक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सूचना विभाग की ओर से उनके भी आने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया। वह बागपत में कश्यप चौपला जौनमाना पर महर्षि कश्यप की मूर्ति स्थापना में भी शामिल होंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *