वीजा के लिए सांसद का आभार

वीजा के लिए सांसद का आभार
Share

वीजा के लिए सांसद का आभार, व्यापारी नेता विपुल सिंघल की भतीजी श्रेया सिंघल व दामाद निपुण अग्रवाल के  अमेरिका जाने के वीजा में हो रही देरी को मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद  राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय विदेश मंत्री  एस जयशंकर  को पत्र लिखकर वीज़ा उपलब्ध कराया, जिसके पश्चात भतीजी व दामाद अमरीका गए। समय पर वीज़ा उपलब्ध कराए जाने पर विपुल सिंघल व नवीन अग्रवाल ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को उनके चाणक्यपुरी स्थित निवास पर पटका पहनाकर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

तानिया गुप्ता की तिजाेरी की धूम

शास्त्री नगर स्थित रंगोली मंडप में तानिया गुप्ता द्वारा तिजोरी नाम से फैशन लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में महिलाओं के लिए आभूषण, कपड़े ,साड़ी रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुएं , बच्चों के समान जूते, बैग इत्यादि कि 50 से अधिक स्टाल लगाई गई । यह स्टाल दिल्ली, बरेली, कोलकाता, काशी, मुरादाबाद, गाजियाबाद तथा देश के विभिन्न शहरों से अपने उत्पादकों को लेकर लगाई गई थी। मेरठ की मशहूर आहार विशेषज्ञ डॉ भावना गांधी ,संध्या गर्ग, मानसी, विभा सहित 2000 से अधिक महिलाओं व बच्चों ने आकर प्रदर्शनी को देखा व खरीदारी की। विभिन्न शहरों से आए दुकानदारों के अंदर एक खुशी की लहर थी, उन्हें यहां मेरठ आकर अच्छा व्यापार करने को मिला। प्रदर्शनी की आयोजिका तानिया गुप्ता ने बताया कि वह हर वर्ष इसी प्रकार प्रदर्शनी लगाती रहेंगी ताकि मेरठ में लोगों को अन्य प्रदेशों के समान देखने व खरीदने को मिले।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *