तिरंगा चौक व्यापार संघ की सभा,
मेरठ। तिरंगा चौक व्यापार संघ सेक्टर,-2,शास्त्री नगर में बाजार के व्यापारियों की एक सभा का आयोजन शुक्रवार को वरिष्ठ व्यापारी नेता आलोक सोम,प्रदीप शर्मा, राज कुमार, परवीन, सचिन व समस्त व्यापारी गण के द्वारा मेन रोड पर किया गया इसमें मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक व पूर्व सभासद सतीश गर्ग,शास्त्री नगर जागृति विहार संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय गांधी, महामंत्री जितेंद्र अग्रवाल, संगठन मंत्री ठाo अशोक सोम, अभिनव चौधरी उपस्थित रहे,जिसमें उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद मेरठ द्वारा व्यापारियों के विरुद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताया गया व राज्यसरकार से संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गई। जिसमें सभासद वीरेंद्र शर्मा बिल्लू, व्यापारी नेता हिमांशु बत्रा सनी, अमर शर्मा भी रहे, सैकड़ो की तादाद में बाजार के व्यापारी सम्मिलित हुए। जितेन्द्र अट्टू ने कहा कि इस समस्या को लेकर ऊपर तक बात की जाएगी।