ताकि बचे रहीं सर्दी व ठंड़ से

ताकि बचे रहीं सर्दी व ठंड़ से
Share

ताकि बचे रहीं सर्दी व ठंड़ से,

MEERUT/भारतीय वैश्य संगम (रजिस्टर्ड) के सदस्यों द्वारा श्रीरामचंद्र संतरविदास सरस्वती शिशु मंदिर, कसेरू खेड़ा, मवाना रोड, मेरठ के अति पिछड़े छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में कसेरू खेड़ा के 65 परिवार उपस्थित रहे जिन्होंने संस्था के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की और संस्था के सदस्यों को धन्यवाद किया।
अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने कहा कि सर्दी के मौसम में कई गरीब और असहाय लोगों के पास कंबल नहीं है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनकी मदद करें।
इस कड़कती ठंड के मौसम में अपने घर में रखे इस्तेमाल में न आने वाले अतिरिक्त कंबलों ,स्वेटर, गर्म जैकेट, जूते व ठंड से बचाव के सामान को इकट्ठा कर बस्तियों में गरीब और असहाय लोगों में बांटने की अपील की। इस छोटी सी मदद से किसी की जान बच सकती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, महामंत्री डॉ आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अशोक रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, एम एस जैन, डॉ विशाल जैन, मुकुल मित्तल, आशीष माहेश्वरी ,कसेरू खेड़ा की पार्षद शालू यादव, प्रधानाचार्य कपिल कुमार शर्मा, पारस गुप्ता सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *