ट्रैफिक नियमों के लिए किया प्रेरित, जनपद मेरठ में यातायात माह के अंतर्गत के कमिश्नर आवास चौराहे पर द ऐवेंन्यु पब्लिक स्कूल रोड सेफ्टी क्लब द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे लालसा पाण्डेय टी एस आई मुख्य रूप से उपस्थित रहे l आयोजन यातायात पुलिस मेरठ, मेरा शहर मेरी पहल एवं मिशिका सोसाइटी रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया । हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया व जेबरा क्रासिंग से पहले बानी स्टॉप लाईन से पहले वाहन रोकने से चालान से बचने को बताया व जागरूक किया आर के सैनी, अमित नागर व कॉन्स्टेबल शक्ति सिंह, ट्रेफिक एंजेल कांस्टेबल दीपिका तथा प्रार्थना उपस्थित रहे l आर्यन स्कूल की छात्राओं ने चौराहे से गुजरने वालों को समझाया कि ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें क्योंकि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है। कभी भी जल्दबाजी न दिखाए क्योंकि जल्दबाजी का काम शैतान का होता है। नियमों का पालन करें, खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे की भी सुरक्षा का ख्याल रखें, क्योंकि जिंदगी ना मिलेगी दोबारा। टीएसआई लालसा पांडेय ने इन बच्चियों को प्रेरित किया। सभी ने अमित नागर का आभार जताया।