सीएल रामदास को किया नमन,
MEERUT/गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट के प्रांगण में रोटरी क्लब मेरठ कैंट द्वारा आयोजित द्वितीय श्री सीएल रामदास मेमोरियल स्पोर्ट्स डे 2025 का सफल आयोजन हुआ। इस मौके पर स्वर्गीय सीएल रामदास को नमन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती निर्मल रामदास वं वरिष्ठ अतिथि गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन श्री इन्द्रजीत सिंह सालवान रहे। स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का शुभआरंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती माता के सामने दीप प्रज्वलित कर व श्री सी एल रामदास जी के चित्र पर माला अर्पण कर किया गया। कैंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट श्री विपिन सोढ़ी, सविता सोढ़ी, अध्यक्ष विजय नंदा, सुनीता नंदा,सचिव सपन सोढ़ी, शालिनी सोढ़ी ने अतिथियो का स्वागत किया। खेलों की शुरूआत के लिए प्रतियोगियों को दो टीमों रेड ऐंड येलो में विभाजित किया गया। सभी प्रतियोगियों ने पूरे उत्साह के साथ खेलो का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण पतंग बाजी, लेमन स्पून रेस, बुक रेस, बैलून रेस, टग आॅफ वार,म्यूजिकल चेयर, एवं 10 अन्य रोमांचित खेल रहे। सभी खेलो को उत्साह के साथ खेला गया। रोटेरियन व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया येलो टीम विजय घोषित हुई। स्पोर्ट्स पर्सन आॅफ द डे का अवॉर्ड वंश सोढ़ी व अमोल कपूर को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा बाद में मुख्य अतिथियों ने सभी प्रतियोगियों को मेडल पहना कर तथा ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। आरव व उन्नति छोटे बच्चों की रेस में जीते।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री विपिन सोढ़ी, विजय नंदा, सपन सोढ़ी,बी बी गुप्ता, , राजेश मित्तल, एम एम रामदास, नीरज नारंग, सुनील अरोड़ा,गौरव दत्ता, रामबाबू,बी के त्रिखा, चंदर मेहरा, आर के कक्कड़ देवेंद्र सेठी, संजीव सरीन, सुनील अरोड़ा पाली आदि का विशेष योगदान रहा।मुख्य अतिथि ने सभी प्रतियोगियों को सराह ओर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के माध्यम से आत्मविश्वास की भावना को और जागृत किया जा सकता है जोकि जीवन मैं आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करती है। तदोपरांत स्वादिष्ट भोजन का सभी उपस्थित रोटेरियंस द्वारा आनंद लिया गया। राष्ट्रगान के साथ खेलो का समापन किया गया। अंत में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष विपिन सोढ़ी, अध्यक्ष विजय नंदा, सचिव सपन सोढ़ी ने उपस्थित सभी लोगों का तहदिल से धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि रोटरी परिवार डिस्ट्रीक्ट 3100 में रोटरी क्लब मेरठ कैंट यू ही प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार से सी एल रामदास मेमोरियल स्पोर्ट्स डे के रूप में मनाया जाएगा।