जयंती पर नेता जी को नमन

जयंती पर नेता जी को नमन
Share

जयंती पर नेता जी को नमन,

मेरठ – नेताजी सुभाष जन्मदिवस समारोह समिति द्वारा नेताजी का 129वां जन्मदिवस प्यारेलाल शर्मा स्मारक मैदान एवं भवन में भव्यता के साथ सांस्कृतिक रूप से मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में मेरठ के लगभग 45 स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
सर्वप्रथम प्रातः 9-30 बजे जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह द्वारा आज़ाद हिन्द सरकार के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया और उनके द्वारा उपस्थित छात्र – छात्राओं व अन्य नागरिकों को देशभक्ति की शपथ व प्रतिज्ञा दिलवाई गयी इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा झंडा लहराकर पथ संचलन का शुभारंभ किया गया । पथ संचलन शर्मा स्मारक मैदान से प्रारंभ होकर माधव चौक , एन ए एस कॉलेज, अम्बेडकर चौक व कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए मेरठ कॉलेज के सामने नेता जी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचा जहां मेजर जनरल दीप अहलावत कुलपति खेल विश्वविद्यालय द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गयी । इसके पश्चात पथ संचलन पश्चिम कचहरी मार्ग से होता हुआ शर्मा स्मारक पर संपन्न हुआ
इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल के हॉल के बाहर नेताजी के जीवन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ जिसका संयोजन कैंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा द्वारा किया गया तदुपरांत हॉल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । जिनमे कला प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली छात्र – छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अजय गुप्ता ,महापौर हरिकांत अहलूवालिया , भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला , सुशील पंडित (जम्मू -कश्मीर) , प्रो संगीता शुक्ला वीसी चो चरण सिंह विश्विद्यालय, प्रो वाई विमला वीसी शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया जिसके उपरांत नेताजी सुभाष पर प्रकाशित स्मारिका का लोकार्पण किया गया । महापौर हरिकांत अहलूवालिया व प्रो संगीता शुक्ला और प्रो वाई विमला ने अपने संबोधन में आयोजकों को भव्य कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया ओर नेताजी सुभाष के जीवन वृत पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा के जो प्रदर्शनी उन्होंने नेता जी के जीवन पर आधारित मेरठ में देखी ऐसी अनूठी प्रदर्शनी तो नेता जी के जन्मस्थल कोलकाता में भी नही आयोजित होती होगी । उन्होंने आयोजकों को साधुवाद भी दिया के आयोजकों ने नेता जी सुभाष के जन्मोत्सव को स्कूली बच्चों के साथ मनाने का आयोजन किया जिससे बच्चों को अपने वास्तविक नायकों के विषय मे जानने में सुलभता होगी । उन्होंने कहा के नेता जी क्रांति ओर शांति दोनों के महत्व को समझते थे इसी लिए जब वो हिटलर से मिले तो उन्होंने हिटलर को भगवान बुद्ध की मूर्ति उपहार में दी । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कश्मीर विषय के जानकार सुशील पंडित ने बताया के कॉंग्रेस में रहकर नेताजी सुभाष को लगा के आज़ादी कभी मांगने से नही मिलेगी , आज़ादी के लिए खून बहाना होगा तब उन्होंने तुम मुझे खून दो – मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा का नारा दिया । उन्होंने कहा के नेता जी सुभाष का नेतृत्व होता तो देश का बंटवारा भी नही होता ।
कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सभी का धन्यवाद दिया और बीना वाधवा ने वंदे मातरम का गायन किया । कार्यक्रम का संचालन संयोजन समिति के महासचिव अरुण जिंदल द्वारा किया गया ।
पथ संचलन में दर्शन एकेडमी के बच्चे प्रथम आये । एन सी सी संचलन में सोफिया स्कूल प्रथम रहा ।
बैंड खालसा इंटर कॉलेज का प्रथम स्थान पर रहा । चित्रकला प्रतियोगिता में एम आई टी मवाना रोड के राहुल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में चिराग स्कूल की आध्या भटनागर प्रथम ओर सीनियर वर्ग में रिद्धि शर्मा प्रथम रहीं , सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे । कार्यक्रम में विनोद भारतीय , डॉ कपिल अग्रवाल, अंशु भटनागर , बी एन पराशर , डॉ आर पी सिंह, डॉ आर के भटनागर, अनुज शर्मा, डॉ देशराज सिंह, देवेंद्र प्रताप सिंह, धर्मपाल शर्मा कवि मनमोहन भल्ला , गायिका नीता गुप्ता, डॉ सरिता त्यागी आदि का सहयोग रहा/

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *