तूफानी दौरे पर काजला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला इन दिनों जनपद के तूफानी दौरे पर हैं। दरअसल 2 अगस्त को मेरठ के शर्मा स्मारक निकट बच्चा पार्क मे होने वाली संविधान बचाओ संकल्प सभा के कार्यक्रम को लेकर जानी खुर्द ब्लॉक कस्बा सिवालखास कस्बा खिवाई कस्बा मवाना पल्लवपुरम गंगानगर फलावदा करनावल निलोहा सरधना नगर एवं ब्लॉक और सरूरपुर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा जी ने तैयारी बैठक की बैठक में संजीव शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने मे जुट जाने का आव्हान दिया कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी राष्ट्रीय सचिव परदीप नरवाल प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी शिरकत करेंगे। जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने सभी ब्लॉक और नगर के पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा आम लोगो को कार्यक्रम मे लाने के लिए निर्देश दिया। करनावल कस्बे मे निर्दलीय सभासद परमजीत चौधरी ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की। कार्यक्रम मे दिनेश उपाध्याय सैय्यद रिहानुद्दीन शकील लंबरदार हैदर राहत चौहान शकील चौहान सत्यप्रकाश चौधरी जितेंद्र पांचाल आतिफ मंसूरी राजेंद्र जाटव एम एम खान आतिफ मंसूरी यूसुफ अंसारी सुमित विकल परमजीत चौधरी मुर्सलीम चौहान दिन मो जुबैर खान इकरामुद्दीन अंसारी ब्रिजेश चौधरी इमरान अख्तर सुरेंद्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पीड़ितों से मिले काजला
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने किठौर विधानसभा के रार्धना गांव मे दुष्कर्म की शिकार पीड़ित महिला और उनके परिजनों से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली जिससे शीर्ष नेतृत्व को घटना की विस्तृत रिपोर्ट भेज सके पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया की कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और किसी भी प्रकार की मदद के लिए तैयार है प्रशासन से बात करके परिवार को सुरक्षा और आरोपियों पर सख्त से सख्त करवाई की मांग की जायेगी साथ मे डॉ जाहिद वाहिद सुमित विकल सरताज अली सुमित जाटव परवेश धामा आदि रहे।
मेरठ कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने बताया कि 2 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर अनेक स्तर पर बैठकें चल रही हैं। एक बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर भी आयोजित की गयी थी। इसमें जिलाध्यक्ष अवनीश काजला, शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, नगर निगम के कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष रंजन शर्मा प्रभाकर, प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर, योगी जाटव आदि भी मौजूद रहे थे।