तुगलकी फरमान हजूर खतरे में है जान
मेरठ के मुंडाली गांव के रहने वाले प्रेमी युगल को प्रेम विवाह करने पर हत्या की धमकी दी जा रही हैं। प्रेमी युगल ने एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी है। हत्या की धमकी देने वालों में प्रेम विवाह करने वाली युवती का परिवार भी शामिल है।
प्रेम विवाह करने वाले एक प्रेमी युगल के खिलाफ मुंडाली थाना क्षेत्र के एक गांव में तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। गांव छोड़कर ना जाने पर उन्हें हत्या की धमकियां दी जा रही हैं। बुधवार को प्रेमी युगल एसएसपी से सुरक्षा के गुहार लगाने को पुलिस कार्यालय पहुंचा। उन्होंने बताया कि खुलेआम ऐलान किया गया है कि अगर युवक व उसके परिजनों ने गांव नहीं छोड़ा तो इसका खामियाजा भुगतना होगा। युवती ने बताया कि 30 अप्रैल को प्रेम विवाह कर शादी रजिस्टर्ड करा ली। शादी के बाद दोनों बंगलौर चले गए और वहीं रहने लगा। युवती का कहना है कि इस शादी को युवक पक्ष स्वीकार कर चुका है लेकिन उसका खुद का परिवार जान का दुश्मन बना है। उसके परिवार ने हाल ही में गांव में एक पंचायत की, जिसमें पंचायत ने उसके ससुराल पक्ष को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया। उन्हें धमकी दी गई है कि अगर वह गांव नहीं छोड़ेंगे तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पंचायत के फरमान के बाद ससुराल पक्ष के लोगों को अजीब सा डर सता रहा है। अब तो कुछ लोग उनका आते जाते पीछा भी करने लगे हैं। परिवार को डर है कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचा दे। युवती ने बताया कि वह अपने पति के साथ मुंडाली थाने मदद लेने गई थी लेकिन पुलिस ने मदद नहीं की।