तुलसी पूजा से पित्र दोष खत्म, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब मेरठ द्वारा दुर्गा सप्तमी के अवसर पर बलवंत नगर स्थित क्लब कार्यालय पर देवी स्वरूप महिलाओं को तुलसी और बेलपत्र के पौधे वितरित किए गए । क्लब निदेशक आयुष पीयूष गोयल ने कहा कि तुलसी का वैज्ञानिक एवं धार्मिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधों में मां लक्ष्मी का वास होता है। तुलसी की पूजा करने से पित्र दोष समाप्त होता है। समाजसेवी विपुल सिंघल ने बताया तुलसी स्वास्थ वर्धक होती है, तुलसी का सेवन ट्यूबरक्लोसिस और खांसी जुकाम जैसे रोगों में फायदेमंद है। वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद गंभीर ने कविता के माध्यम से तुलसी का महत्व बताया। हैंडलूम व्यापार संघ के महामंत्री अंकुर गोयल ने सभी को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में आयुष पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, कवि ईश्वर गंभीर,अंकुर गोयल, अरविंद गुप्ता, अक्षय गोयल ,विवेक गर्ग , बनी सिंह चौहान, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।