उड़ान में बनाए बेटियां कैरियर

उड़ान में बनाए बेटियां कैरियर
Share

उड़ान में बनाए बेटियां कैरियर, एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू आमतौर पर एयरलाइनस द्वारा नियुक्त की गई सदस्य होती है, जिसकी जिम्मेदारी एयर लाइन विमान, व्यावसायिक विमान, उद्योग जेट विमान सैन्य विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को सुनिश्चित करने की होती है। एयर होस्टेस कैसे बने यह समझने से पहले उनके काम व उनकी जिम्मेदारियों को समझना बेहद जरूरी इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज मेरठ के करियर और काउंसलिंग सेल और सेंटम फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित 15 दिवसीय कार्यशाला के अंतर्गत आज तीसरे दिन ए परफेक्ट करियर इन एवियशन इंडस्ट्री एज एयर होस्टेस,केबिन क्रु,ग्राउंड स्टाफ की जानकारी देने हेतु एक्स केबिन क्रु रीना फेंगचोपी (असम से )ने छात्रों को इसके संबंध में पूरी जानकारी दी! इन्होंने जेट एयरवेज और इंडिगो एयरलाइन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में केबिन क्रु के रूप में कार्य किया! वर्तमान में यह एप्टेक एवियशन अकैडमी नई दिल्ली में ट्रेनर और प्लेसमेंट हेड के रूप में कार्य कर रही हैं! अपनी समस्त टीम के सदस्यों आमिर इकबाल, कृतिका, एवं कुलदीप कुमार के साथ छात्राओं को एवियशन इंडस्ट्रीज में करियर के अवसर से संबंधित जानकारी दी! उन्होंने छात्राओं को अत्यंत सरल शब्दों में परिभाषित किया कि केबिन क्रु बनना कितना आसान है! कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग इन चार्ज डॉ ममता सिंह द्वारा किया गया! कार्यक्रम में श्रीमती मीना राजपूत, डॉ वंदना भारद्वाज,डॉक्टर अंजू बाला राजपूत, डॉ कुलज्योत्सना,कविता गर्ग डॉ दीक्षा, डॉ मोनिका एवं तबस्सुम उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *