उल्टी पदयात्रा लखनऊ की सड़कों पर, मेरठ के तलवार दंपत्ति ने विश्व जनसंख्या दिवस पर लखनऊ की सड़कों पर !उल्टे पांव चलकर पदयात्रा की ताकि देश को जनसंख्या विस्फोट से बचाया जा सके। इसके लिए उन्होंने देश के नीति निर्धारकों से चीन की तर्ज पर कठोर इंतजाम की मांग की। तलवार दंपत्ति ने बताया कि वह सिर्फ 30 वर्षों से प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे। देश के तमाम पीएम के रवैये से अभी तलवार दंपति काफी निराश हैं। 1994 से लगातार जनसंख्या नियंत्रण पर अभियान चलाने वाले मेरठ के सरस्वती लोक निवासी दिनेश तलवार व दिशा तलवार लगातार जनसंख्या वृद्धि पर अपनी आवाज पूरे देश में उठा रहे हैं अब तक पिछले 30 वर्ष में उन्होंने लगभग हर प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा परंतु आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने मिलने का समय नहीं दिया अब तक सरकारों को करीब एक लाख से अधिक पत्र लिख चुके तलवार दंपत्ति अब तक 300 से ज्यादा शहरों शहरों में पद यात्रा कर चुके हैं हर शहर के सांसद या जिलाधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करवाते हैं और करते हैं
उल्टा चलते हैं तलवार दंपत्ति ताकि रुके देश की आबादी को लेकर सरकार में बैठे लोगों की नींद टूट सके। जनसंख्या नियंत्रण को जागरूकता का अनोखा संदेश देने के ल ए तलवार दंपत्ति उल्टा चल कर लोगों का ध्यान बढ़ाकर बढ़ती जनसंख्या की और चलाते हैं जब पति उल्टा चलते हैं तो पत्नी रास्ता दिखाती इस पर तलवार दंपत्ति का कहना है कि सरकार उल्टा कार्य कर रही है तमाम समस्याओं पर अरबों खर्च करती है परंतु जनसंख्या नियंत्रण पर ना के बराबर और अफसोस अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ना ही किसी मुख्यमंत्री ने इस विषय को गंभीरता से लिया है साथ ही उन्होंने उनसे मिलने का समय मांगा जो अभी तक उनको नहीं मिला है तलवार दंपति ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 30 वर्षों से वह माननीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं पूर्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी मिलने के लिए वह कई बार पत्र लिख चुके और अब लगातार 40 दिन उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री योगी जी को पत्र लिखकर भेजे हैं परंतु अभी तक प्रशासन की तरफ से शासन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है ना ही कोई मिलने के लिए कोई संदेश दिया गया है। 1952 में सबसे पहले परिवार नियोजन संसार में सबसे पहले भारत में लागू हुआ। भारत की आबादी 140 करोड़ को पार कर चुकी है यह कोई गर्व की बात नहीं है भारत जैसे विकासशील देश में जिसमें परिवार नियोजन का सबसे पहले कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आज उसी देश की आबादी 140 करोड़ को पार कर चुकी है वह प्रथम स्थान पर आ चुकी है जो कि आगे वाले भविष्य में शुभ संकेत नहीं हैंआजादी के बाद इस समस्या को सिर्फ धर्म के चश्मे से देखा गया किसी अन्य समस्या की तरह गंभीरता से नहीं लिया गया
जंतर मंतर पर 50 से भी ज्यादा धरना प्रदर्शन कर चुके तलवार दंपति ने कहा कि इस देश में जनसंख्या नियंत्रण का कानून जरूर बनना चाहिए अवश्य बनना चाहिए
दो बच्चों का कानून जल्दी से जल्दी पारित होना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण का संदेश अपने दोनों बच्चों के साथ तलवार दंपति अपने दोनों बच्चों के साथ अक्सर देश के विभिन्न शहरों में जाकर पदयात्रा करते हैं दिनेश तलवार हेल्थ इंश्योरेंस लाइफ इंश्योरेंस के एजेंट है इस मुहिम में उनके साथ उनका बेटा यश तलवार और बेटी सिमरन तलवार भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और वह भी जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों से यह अपील करते हैं कि सभी लोग सरकारों को इस विषय पर जगाए उन्होंने कहा कि ।अब पीएम प्रधानमंत्री मोदी ही उम्मीद बाकि रह गयी है। तलवार दंपत्ति का कहना है कि वह पिछले 30 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण पर विभिन्न प्रधानमंत्रियों से मिलने का समय मांग चुके हैं और अब उन्हें उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ना केवल उनसे मिलेंगे बल्कि जनसंख्या नियंत्रण हेतु कुछ ना कुछ आवश्यक ठोस कदम जरूर उठाएंगे क्योंकि उनको भी मालूम है कि देश की जनसंख्या एक विकराल समस्या बन चुकी है और यदि उसको ना रोका गया तो भविष्य में इसके परिणाम बहुत भयंकर हम सभी को भुगतने पड़ेंगे। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को भी वह सैकड़ों पत्र भेज चुके हैं तलवार दंपति इस उम्मीद के साथ कभी तो देश में दो बच्चों का कानून बनेगा पूरे देश में वह कभी उल्टा चलते हैं कभी सीधा चलते हैं मकसद से उनका एक ही रहता है एक देश में दो बच्चों का कानून दो बच्चों का कानून पारित हो