23 नवंबर को होगा उप्टा नाट्य समारोह 

23 नवंबर को होगा उप्टा नाट्य समारोह 
Share

23 नवंबर को होगा उप्टा नाट्य समारोह
– अटल प्रेक्षागृह, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय में होगी नाटकों की प्रस्तुति
मेरठ। यूनाइटेड प्रोगेसिव थियेटर एसोसिएशन मेरठ अपने 15 वे स्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 23 नवंबर 2024 को अटल प्रेक्षागृह, चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में उप्टा नाट्य समारोह 2024 का आयोजन करने जा रहा है। तिलक पत्रकारिता, जनसंचार स्कूल एवं उर्दू विभाग चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के सहयोग से आयोजित किये जा रहे समारोह के विषय में जानकारी प्रदान करने हेतु आज दिनांक 20 नवंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज, माल रोड, मेरठ के सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
पत्रकार वार्ता में समारोह के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए भारत भूषण शर्मा, अध्यक्ष उप्टा ने बताया कि नाट्य समारोह में नगर की रंगमंच की प्रतिभाओं को प्रेरित और सम्मानित करने के उद्देश्य से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नाट्य समारोह का आयोजन कर रहा है। समारोह में देश की तीन प्रतिष्ठित दल तथा यूनाइटेड प्रोगेसिव थियेटर एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा एक नाटक का मंचन तथा दिल्ली की टीम के 3 नाटकों का मंचन प्रस्तावित है। उप्टा का उद्देश्य रंगमंच प्रेमियों को नाट्य विधा के परिष्कृत स्वरूप से परिचित कराकर नाट्य विद्या के प्रति उनकी रुचि को परिमार्जित करना है। गत वर्षों में उप्टा द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसरों पर देश के प्रतिष्ठित नाटक कर्मियों तथा रेवती शरण शर्मा असगर वजाहत दया प्रकाश सिंह जयवर्धन जैसे नामचीन नाटककारों को सम्मानित किया जा चुका है। 23 तारीख को होने वाले नाट्य मंचन में दिल्ली के तीन प्रतिष्ठित नाट्य दल अपने-अपने नाटक जैसे किस्सा कुर्सी का, कैशलेस, ईडिपस तथा बुड्डा मर गया जैसे नाटकों का मंचन के करेंगे।
संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष डॉ0 मयंक अग्रवाल ने बताया कि, संस्कार भारती का उद्देश्य अपनी सनातन विधाओं को निरंतर गतिशील बनाए रखना रहा है, उसी क्रम में संस्कार भारती मेरठ महानगर ने गत वर्षों में यूनाइटेड प्रोगेसिव थियेटर एसोसिएशन के 5 बहुचर्चित नाटकों के मंचन को समाज को प्रेरित करने के ध्येय से मंचित करने में अग्रणी भूमिका निभाई। रक्त अभिषेक, बेटी तो वरदान है, सरफरोशी की तमन्ना, आजादी की पहली जंग तथा रामायण के प्रसंगों पर तीन दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया।
पत्रकार वार्ता में भारत भूषण शर्मा अध्यक्ष उप्टा, संस्कार भारती मेरट महानगर के अध्यक्ष डॉ0 मयंक अग्रवाल, प्रो0 प्रशांत कुमार निदेशक तिलक पत्रकारिता जनसंचार स्कूल, अनिल शर्मा उपाध्यक्ष उप्टा, विनोद बेचैन महासचिव उप्टा, संस्कार भारती मेरठ महानगर महासचिव डॉ0 दिशा दिनेश, विभाग संयोजक शील वर्धन, डॉ0 सुधा शर्मा चेयरपर्सन स्वांगशाला, प्रो0 असलम जमशेदपुरी विभागाध्यक्ष उर्दू सीसीएसयू, डॉ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर तिलक पत्रकारिता जनसंचार स्कूल मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *