वैद्य शांति कुमार मिश्रा को श्रद्धांजलि, नई दिल्ली के लाजपत नगर श्री बैकुंठ धाम मंदिर में सादगी एवं श्रद्धापूर्वक मनाई गई वैद्य शांति कुमार मिश्रा की नवमी पुण्यतिथि साहिबाबाद राजेंद्र नगर सेक्टर 3 मकान नंबर 8 /262 निवासी लाजपत राय पोस्ट ग्रेजुएट महाविद्यालय के पूर्व डिस्पेंसरी इंचार्ज ई 130 लाजपत नगर देसी दवाखाना के मालिक समाज सेवी वैद्य राज शिरोमणि वैद्य शांति कुमार मिश्रा की नवमी पुण्यतिथि बड़े ही सादगी एवं श्रद्धा पूर्वक श्री बैकुंठ धाम मंदिर लाजपत नगर साहिबाबाद में मनाई गई इस अवसर पर कार्यक्रम की संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य संजीव गौड़ मोहनलाल गौड़ मंगल सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता एलआर कॉलेज के रिटायर्ड पुस्तकालय अध्यक्ष सुभाष चंद्र त्यागी ने की कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर बिशनलाल गौड़ के द्वारा वह अध्यक्ष वैद्य शांति कुमार मिश्रा के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला पहनाकर उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार सत्यपाल सिंह चौहान अध्यक्ष रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन श्याम पार्क मैन ने वैद्य जी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए पुरानी यादों को सभी लोगों के सामने बताया इसी क्रम में शिक्षाविद विद्वान राष्ट्रपति के द्वारा वाल्मीकि सम्मान से सम्मानित डॉक्टर गणेश दत्त शर्मा एवं वाल्मीकि सम्मान से सम्मानित डॉक्टर बिशनलाल गौड़ ने वेद जी के साथ बीते हर पल को अपने साथियों के साथ याद करते हुए बताया की वैद्य जी एक जिंदा दिल इंसान थे और जिस काम को वह ठान लेते थे अंगद के पैर की तरह जम जाते थे और जब तक कार्य पूर्ण नहीं कर लेते थे तब तक चैन नहीं लेते थे वेद जी के चमनप्राश की याद सभी वक्ताओं को आई क्योंकि वैद्य जी जब भी चमनप्राश बनाते थे तो सभी लोगों को फोन करके बुलाते थे और गरम-गरम चमनप्राश सभी को खिलाते थे साथ ही घर में बच्चों के लिए भी चमनप्राश उपहार स्वरूप देते थे वैद्य जी चिकित्सा आयुर्वेदिक पद्धति के द्वारा कठिन से कठिन रोगों का इलाज करते थे उनका उद्देश्य गरीब मजदूर मजबूर बेसहारा लोगों की मदद करना अगर किसी के पास पैसे नहीं होते थे तो भी वैद्य जी उसका इलाज करते थे वैद्य जी की चर्चा आज हर मानस के जुबान पर है वैद्य जी सदैव लोगों के हृदय में विराजमान रहेंगे ऐसी भावनाओं को धारण करते हुए वैद्य जी की तरह समाज से बनने का उनके मार्गदर्शन में कार्य करने का वक्ताओं ने संदेश दिया कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षाविद विद्वान पत्रकार राजनेताओं मैं मुख्य वक्ताओं के रूप में उपस्थित गढ़ मान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किया जिसमें
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद डॉक्टर गणेश दत्त शर्मा डॉक्टर बी एल गौड़ सुभाष त्यागी एसपी सिंह आरपी सिंह नीरज तिवारी शंभू नाथ जायसवाल एसपी छिब्बर रमाकांत पांडे मुकेश शर्मा पंकज शर्मा पार्षद भूपेंद्र उपाध्याय पूर्व पार्षद विनोद शर्मा पंडित विनोद त्रिपाठी दीपक सिंन्हा आरके मल्होत्रा नरेश कपूर सुजीत तिवारी देवकरण चौहान धर्मेंद्र निर्माण चिराग सिंन्हा निलेश गौड़ रुद्राक्ष मिश्रा नीरज मिश्रा आदि लोगों की गरिमा में उपस्थित में वैध राज शिरोमणि शांति कुमार मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार एसपी चौहान गणमान्य व्यक्तियों के गरिमामई उपस्थिति में वैध राज शिरोमणि वैद्य शांति कुमार मिश्रा की नवमी पुण्यतिथि मनाई गई कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सदस्य संजीव गौड़ मोहनलाल गौड़ मंगल सिंह चौहान के द्वारा वैद्य जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए समस्त आगंतुक शिक्षा विद विद्वान पत्रकार बंधु राजनेता एवं समस्त गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।: इस अवसर पर आर्यन एकेडमी जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक संजीव गौड़ के द्वारा बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने चिराग सिंन्हा पुत्र दीपक सिंह को प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह एवं पुस्तक भेटकर सम्मानित किया गया।