MD ईशा दुहन से मिले कारोबारी, मेरठ के कोतवाली के खंदक स्थित हैण्डलूम वस्त्र व्यापारी संघ मेरठ के प्रधान अंकुर गोयल के साथ नौचंदी स्थित बिजली घर के एसएसओ आसिफ द्वारा अभद्रता के विरोध में एक प्रतिनिधि मंडल PVVNL की MD ईशा दुहन से मिला और उनको पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरोपी एसएसओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रधान अंकुर गोयल के साथ गए प्रतिनिधि मंडल में शामिल महामंत्री गुरूदीप कालरा, नीलकमली रस्तौगी , अंबुज रस्तौगी, राहुल जैन, अभिषक रस्तौगी , कृष्ण कुमार गुप्ता, विपिन रस्तौगी, विपुल जैन ने ईशा दुहन को पूरे मामले की जानकारी दी। उन्हें घटना की जब वीडियो दिखाई तो उन्होंने माना कि वाकई एसएसओ का व्यवहार प्रधान अंकुर गाेयल के साथ आपत्तिजनक था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनता के नुमाइंदों से तमाम अधिकारी उचित व्यवहार रखें। अंकुर गोयल भी हैंण्डलूम कारोबारियों के प्रतिनिधि हैं। वहीं दूसरी ओर तमाम प्रतिनिधि मंडल ने एमडी के व्यवहार की सराहना की। उल्लेखनीय है कि अंकुर गोयल के साथ किए गए व्यवहार का सभी ने कठोर शब्दों में विरोध किया था।
@Back Home