वारदातों को लेकर दिया ज्ञापन, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन जिला मेरठ के जिला अध्यक्ष विपुल सिंघल व महामंत्री नवीन अग्रवाल ने मेरठ में बढ़ती चोरी व लूट की घटनाओं को विराम दिए जाने व मेरठ को व्यापारी / आम जनता के लिए सुरक्षित किए जाने के संदर्भ में नरेश चन्द्र अग्रवाल पूर्व सांसद राज्य सभा, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन को मेरठ बाई पास स्थित बिग बाइट पर ज्ञापन सौंपा। संज्ञान में लाया गया कि मेरठ शहर में पिछले लगभग 3 महीनों से जंगलराज चल रहा है। मेरठ का व्यापारी ना अपने को सुरक्षित मान रहा है ना ही अपने कारोबार को। आए दिन चोरी व लूट की घटनाएं होने के बाद भी पुलिस विभाग ना तो गंभीर दिख रहा है ना ही उनका रवैया बदला नजर आता है। अभी हाल ही में परतापुर स्थित रिठानी में सर्राफा व्यापारी के यहां ,उसके बाद गढ़ रोड स्थित गांधी आश्रम के निकट तथा 28 मार्च को गढ़ रोड स्थित नंदन सिनेमा के सामने न्यू अंबिका ज्वेलरी शॉप में दुकान के आगे जा रहे नाले में से सुरंग बनाकर 15लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया गया। न्यू अंबिका ज्वेलर्स के मालिक जब 28 मार्च की सुबह 10:00 बजे अपनी दुकान पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ज्वेलरी के खाली डिब्बे बिखरे हुए हैं और फर्श टूटा हुआ था। उन्होंने घबराकर व्यापारियों को बुलवाया और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई। गैस कटर से तिजोरी को काटने की कोशिश की गई परंतु चोर सफल नहीं हो पाए नही तो यहां बहुत बड़ी चोरी हो सकती थी। बदमाश चोरी व लूट कर घटनाओं को अंजाम देते जा रहे हैं, व्यापारियों द्वारा पुलिस पर दबाव बनाया जाता है परंतु शायद अधिकारी अगली घटना का इंतजार करते रहते है ताकि पिछली घटना को व्यापारी भूल जाएं और अगली घटना के बारे में बात करने लगे। निरंतर चेन स्नेचिंग की घटनाएं महिलाओं के साथ सड़कों पर बढ़ती जा रही है। मेरठ के सर्राफा व्यापारी सहित अन्य व्यापारी भी भयभीत है कि सुरंग बनाकर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाने लगेगा तो आज 5 फुट की सुरंग बनाई गई है कल 50 फुट की सुरंग बनाकर भी घटनाएं बढ़ सकती है, इन घटनाओं पर अंकुश लगना अति आवश्यक है। निवेदन किया कि इन विषयों पर मेरठ में तैनात अधिकारियों से बात कर इन पर विराम लगाने की कृपा करें और साथ ही यह भी निवेदन किया कि मेरठ में तेजतर्रार अधिकारी तैनात कर मेरठ को सुरक्षित बनाने में सहयोग प्रदान करें । इस मौके पर जिलाध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री नवीन अग्रवाल, महानगर महामंत्री संजू मित्तल, जिला उपाध्यक्ष अंशुल बंसल, सचिन जिंदल, अनुज विज, राहुल छाबड़ा, पवन शर्मा, सचिन राजवंशी, संदीप जिंदल आदि उपस्थित रहे।