वेदिका का हेल्थ कैंप आज,
आप्टिमस में वेदिका का हेल्थ कैंप on Friday
मेरठ। देश की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले के 194 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वेदिका सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आॅप्टिमस हेल्थ सेंटर बागपत रोड मेरठ पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन Friday सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी सीनियर फिजियोरेपिस्ट डा. केपी सैनी ने दी। उन्होंने बताया कि हेल्थ कैंप में नि:शुल्क मिलने वाली सुविधाओं में हड्डियों में कैल्शियम की जांच, नसों की जांच, रीढ़ की हड्डी के अलाइनमेंट व मोटापे की जांच, पैरों की जांच, पोश्चर की जांच, चलने फिरने में परेशानी तथा ब्लड प्रेशर आदि जांचे शामिल हैं।
शिविर में जोड़ो के दर्द, रीढ़ की हड्डी के दर्द, स्लिप डिस्क की समस्या, सियाटिका का दर्द, नसों के दर्द, सर्वाइकल दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना, कंधों में दर्द, एड्डी व पैरो के दर्द, घुटनों के दर्द, मांसपेशियों में दर्द, स्पोर्ट्स इंजरी, न्यूरोमस्क्यूलर दर्द आदि दर्द व अन्य समस्याओं के लिए नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा। शिविर में मेरठ के वरिष्ठ फिजियो डॉक्टर केपी सैनी, डॉ. अंकुर कुमार , डॉ. आयुष त्यागी, डॉ. ट्विंकल रहलान, डॉ पारुलआदि उपस्थित रहेंगे।