रडार पर सोतीगंज के वाहन चोर कबाड़ी

रडार पर सोतीगंज के वाहन चोर कबाड़ी
Share

रडार पर सोतीगंज के वाहन चोर कबाड़ी,

मेरठ। चोरी की गाड़ियों का कमेला शुरू होने की आहट के बीच सदर का सोतीगंज इलाके में एकाएक खुफिया जांच ऐजेंसी सक्रिय हो गयी हैं। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि सोतीगंज में दोबारा से चोरी की गाड़ियों का कमेला नहीं शुरू करने दिया जाएगा। आपरेशन पहचान तहत एक बार फिर सोतीगंज के वाहन चाेर कबाड़ियों की शिनाख्त का काम बुधवार को शुरू कर दिया गया है। सोतीगंज के वाहन चाेर कबाड़ी चाेरी की गाड़ियों का कटान बंद होने के बाद अरसे से छटपाट रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि भाजपा के कुछ लोग इनकी मदद में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि उनकी ही शह पर सोतीगंज के वाहन चाेर कबाड़ी एक बार फिर से सक्रिय हैं, हालांकि इस बार बेहद सधे हुए अंदाज में ये सामने आए हैं। छदम नामों से कुछ दुकानें खोली गई हैं। जिसके बाद खुफिया एजेंसी सक्रिय हो गयी हैं। पुलिस भी कुंडली खंगाल रही है।

करीब दर्जन भर कबाड़ी रडार पर

जानकारों की मानें तो करीब दर्जन भर कबाड़ी ऐजेंसियों की रडार पर हैं। जितने भी तरीके हो सकते हैं उन सभी से इन पर नजर रखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर यह भी तय माना जा रहा है कि पुलिस इन्हें फ्री हैंड देने के कतई मूड में नहीं है। दरअसल वेट एंड वॉच की पॉलिसी पर काम चल रहा है। पुलिस का प्रयास है कि इस बार वाहन चोर कबाड़ियों को कार्रवाई के नाम पर फाइनल टच दिया जाए, ताकि कोई चोरी की गाड़ियों का कमेला शुरू करने की बात तक ना सोचे

दिल्ली से चाेरी लग्जरी गाड़ी पहुंची मेरठ

तीन दिन पहले दिल्ली से अल सुबह करीब पांच बजे चोरी हुई एक लग्जरी कार को बदमाश चोरी कर मेरठ तक ले आए थे। वो लग्जरी गाड़ी कंकरखेड़ा इलाके से बरामद कर ली गयी थी। दरअसल गाड़ी चोरी करने वाले इस बात से अंजान रहे कि गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा है। जैसे ही गाड़ी लेकर चले मालिक के पास गाड़ी स्टार्ट का मैसेज पहुंच गया। वह पीछा करते हुए मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में आ गया। जहां उसने पुलिस की मदद से अपनी गाड़ी को पकड़ा। मौके से  एक बदमाश भी पकड़ा गया था। यह इकलौता मामला नहीं है। इससे पहले भी तमाम राज्यों की पुलिस खासतौर से दिल्ली पुलिस वाहन चोरी करने वाले बदमाशाें को लेकर चोरी की गाड़ी काटने वाले अज्जू व सादिक गद्दू के ठिकानों पर दबिशें देती रही है। बीते सप्ताह इन दोनों वाहन चोर कबाड़ियों के यहां लगातार दबिशें दी गयी थीं, यह बात अलग है कि हत्थे नहीं चढ़ सके।

अब यह हो रहा है

दरअसल सोतीगंज में दो साल बाद फिर वहीं पुरानी हरकतें कबाड़ियों ने शुरू कर दी हैं। दिनों से सोतीगंज में फिर रौनक लौट रही है। कुछ दुकानें खुल चुकी हैं और कबाड़ी इसका जश्न मना रहे हैं।  पुलिस के लिए चिंता का विषय यह है कि नए पार्ट्स बेचने की आड़ में कबाड़ी फिर से चोरी की गाड़ियों को काटने का धंधा शुरू कर सकते हैं। पहले यहां पूरे देश से चोरी किए गए वाहन लाए जाते थे और पुलिस को छापेमारी करनी पड़ती थी।  वहां धीरे-धीरे दुकानें खुलनी शुरू हो गईं हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिस कबाड़ी पर 10 मुकदमें लगाकर जेल भेजा था। वह भी अनस इंटरप्राइजेज के नाम से अपनी दुकान खोलकर बैठा हुआ है। वहीं भूरा टायर, हाजी वाहिद, रिजवान, एमएम कुरैशी अपनी-अपनी दुकान खोलकर उनमें नए पार्ट्स बेचने की बात कह रहे हैं।  ऐसा लग रहा है कि सोतीगंज के कबाड़ी नए सामान बेचने की आग में एक बार फिर सोतीगंज में चोरी की गाड़ियों को काटने का काम शुरू करने जा रहे हैं। सोतीगंज में दुकान खोलने के बाद कबाड़ियों में खुशी की लहर है। कबाड़ियों का जश्न मनाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद ही खुफिया ऐजेंसी सक्रिय हुई हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *