वैश्य संगम की स्वास्थ्य वर्कशॉप

वैश्य संगम की स्वास्थ्य वर्कशॉप
Share

वैश्य संगम की स्वास्थ्य वर्कशॉप, भारतीय वैश्य संगम रजिस्टर्ड  मेरठ द्वारा सात फेरे रेस्टोरेंट गढ़ रोड पर घुटने एवं कमर दर्द तथा फेफड़ों से संबंधित बीमारियों पर स्वास्थ्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अंबुज गुप्ता तथा संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया। इस मौके पर डॉ पुनीत गुप्ता पल्मनोलॉजिस्ट फेफड़ों के विशेषज्ञ ने प्रदूषण द्वारा फैल रही बीमारियों के बारे में विस्तार से बतलाया।  अपने बिस्तर व तकिए को नियमित 15 दिन के अंतराल पर धूप में रखना चाहिए ताकि उसके अंदर प्रदूषण का स्तर कम हो सके।  घरों में लगे मॉस्किटो रेपेलेंट, कॉस्मेटिक, परफ्यूम, डिओडोरेंट तथा अन्य खुशबू फैलाने वाले सामान प्रदूषण का स्रोत है।  घर खरीदते वक्त  200 मीटर मुख्य मार्ग से दूर जाकर घर लेने की सलाह दी। घर में ऐसे पौधे लगाने के लिए कहा गया जो प्रदूषण कम करने में सहायक हैं और ऑक्सीजन भी देते हैं जैसे एलोवेरा , मनी प्लांट , स्नेक प्लांट लिली प्लांट इत्यादि। अपने किसी भी खास मौके पर जन्मदिन, शादी, सालगिरह हो या अन्य मौकों पर गिफ्ट के स्थान पर पौधों का इस्तेमाल करें ताकि वह वातावरण शुद्ध कर सकें । इस अवसर पर डॉ दीपक कुमार एमएस ऑर्थो हड्डी रोग विशेषज्ञ ने कमर दर्द, घुटने एवं जोड़ों के दर्द के विषय पर विस्तार से समझाया। डॉ दीपक कुमार ने लोगों से नियमित व्यायाम करने, सुबह को सैर करने तथा नियंत्रित भोजन करने की सलाह दी। अनावश्यक रूप से बिना किसी चिकित्सक की सलाह के पेन किलर खाने के लिए सख्त मना किया। उपस्थित लोगों के सभी प्रकार के प्रश्नों के जवाब उपस्थित चिकित्सकों ने दिए तथा उन्हें उनके उपचार भी बताएं । इस कार्यक्रम में भारतीय वैश्य संगम के अध्यक्ष अंबुज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर विशाल जैन, इंजीनियर सीपी गुप्ता, इंजीनियर सतीश चंद्रा, मेरठ सर्राफा एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, नवीन अग्रवाल ,संजीव गर्ग ,बीडी गुप्ता, संजय गुप्ता, नवीन चंद्र, प्रमुख राजवंशी, मुकेश मित्तल, मुकुल सिंघल, सुशील रस्तोगी, मनोज गोयल, डॉक्टर पुनीत कंसल, डॉक्टर अभिषेक, आदित्य गुप्ता, अशोक अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *