विहिप के साठ साल पूरे

विहिप के साठ साल पूरे
Share

विहिप के साठ साल पूरे,

विश्व हिंदू परिषद के गौरवशाली 60 वर्ष पूरे होने के उलक्ष्य में   मेरठ महानगर में कंस के अतिवाद व अधर्म के नाश हेतु प्रकट हुए भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पर विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्थापना दिवस व षष्ठीपूर्ति वर्ष का समापन समारोह एवं हिन्दू एकत्रीकरण कार्यक्रम मेरठ के  जीजी फ़ॉर्म हाउस में हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्लवित कर केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय, प्रांत संयोजिका काजल सैनी, संत प्रदुमन महाराज, मुख्य अतिथि सुभाष पार्चा, कार्यक्रम अध्यक्ष सी.ए विकास गोयल, प्रखंड अध्यक्ष इशांत पवार, ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता दिनेश उपाध्याय ने कहा भारतीय धर्म,संस्कृति, हिंदू जीवन मूल्य, आस्था व संविधान के रक्षा हेतु 60 वर्ष पूर्व विश्व हिंदू परिषद की स्थापना हुई थी।
आज विश्व के सबसे बड़े हिंदू संगठन जिसने राम मंदिर से हिंदू पुनरुत्थान की यात्रा को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया व हिंदू समाज को साथ लेकर विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आंदोलन का नेतृत्व किया। दिनेश उपाध्याय ने कहा विश्व हिंदू परिषद भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्णा, पूज्य संत समाज और संन्यासियों ने जो कार्य किया है वही करता रहा है विश्व हिंदू परिषद धर्म की स्थापना करना चाहता है और धर्म की पताका लहरें ऐसी प्रार्थना विश्व हिंदू परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता का रहता है यहां पर रहने वाला हिंदू समाज आज यह संकल्प ले कि मैं भी विश्व हिंदू परिषद से जुड़कर और रक्षा का कवच बनकर संगठन और समाज को शक्तिशाली बनाऊंगा । कार्यक्रम में प्रांत संगठन मंत्री सोहन सोलंकी,प्रांत सह मंत्री अमित जिंदल, अनूप, विभाग मंत्री निमेष वशिष्ठ, अर्जुन सैनी, पवन कश्यप, मनोज त्यागी, तेजपाल आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी  आकाश प्रजापति महानगर प्रचार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ने दी।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *