साउथ कश्मीर में छिपा हो सकता है शातिर बंजी

साउथ कश्मीर में छिपा हो सकता है शातिर बंजी
Share


साउथ कश्मीर में छिपा हो सकता है शातिर बंजी,
मेरठ। हथियारों का सौदागर अनिल बंजी एसटीएफ से बचकर कश्मीर भाग गया है। पहले भी धर्मेंद्र किरठल से दुश्मनी के बाद संजीव जीवा से हाथ मिलकर अनिल ने कश्मीर में रहना शुरू कर दिया था। एसटीएफ की टीम अनिल बंजी की लोकेशन के बारे में जानकारी जुटा रही है। ताकि उसकी गिरफ्तारी की जा सके। उसकी महिला दोस्त के नंबर भी सर्विलांस पर लिए जा सकते हैं। अनिल बंजी के इस धंधे में अन्य लोग भी जुड़े हुए है। उनकी भी पड़ताल एसटीएफ और कंकरखेड़ा पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है। एसटीएफ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात कंकरखेड़ा क्षेत्र में काली स्कार्पियो में हथियारों के जखीरे के साथ बागपत के लोहड्डा गांव निवासी रोहन को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से फैक्ट्री मेड 17 सिंगल व डबल बैरल बंदूक, 35 डिब्बों में रखे 700 कारतूस बरामद किए थे। रोहन के पिता राकेश कुमार यूपी पुलिस में दारोगा हैं और मथुरा में तैनात हैं।

हथियारों की करता था तस्करी

तीन साल पहले कंकरखेड़ा के डिफेंस एन्क्लेव में रहने वाले अनिल बालियान उर्फ बंजी से रोहन की मुलाकात हुई थी। उस समय बंजी प्रापर्टी की खरीद फरोख्त के साथ हथियारों की तस्करी भी करता था। इसी बीच अनिल बालियान ने मोदीपुरम स्थित कृषि विश्वविद्यालय के डीन राजबीर पर जानलेवा हमला किया था। अनिल के जेल जाने के बाद रोहन ने ही हथियार तस्करी का जिम्मा संभाल लिया। तभी से दोनों बड़े पैमाने पर हथियारों की तस्करी कर रहे थे। रोहन की धरपकड़ के दौरान अनिल बंजी मौके से भाग गया था। अनिल ने फरारी के बाद अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया है, जो फिलहाल वाट्सएप का प्रयोग कर रहा है। एसटीएफ ने उसके वाट्सएप नंबर की जानकारी जुटा ली है। बंजी की लोकेशन कश्मीर में मिल रही है।

संजीव जीवा गैंग से मिलाया था हाथ

बता दें कि 2013 में रोहटा रोड पर बदमाश धर्मेंद्र किरठल के साथी अनिल बामडोली की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में अनिल वालियान उर्फ बंजी पर मुखबिरी का शक जताया गया था। तभी से धर्मेंद्र किरठल और अनिल बंजी आमने-सामने आ गए थे। धर्मेंद्र से बचने के लिए अनिल बालियान ने संजीव जीवा गैंग से हाथ मिलाया। फैजाबाद जेल में अनिल बालियान ने संजीव जीवा से मिलकर 12 लाख में एके-47 और 1300 कारतूस खरीदें। ताकि धर्मेंद्र किरठल पर हमला करा सके। इसी बीच डीन राजवीर पर हमले के लिए भी अनिल बालियान उर्फ बंजी ने थाना भवन शामली के अनिल पिंटू से संपर्क किया था। अनिल उर्फ पिंटू को राजवीर की हत्या करने के लिए एके-47 और 1300 कारतूस दिए गए थे। यह एके-47 कश्मीर से संजीव जीवा से खरीदी थी। उस समय बंजी कश्मीर में रहने लगा था।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *