इकरामुद्दीन व कुलदीप घोपला की जीत,
मेरठ नगर निगम के कार्यकारिणी के चुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस आजाद समाज पार्टी रालोद व अन्य पार्षदो के सहयोग से इकरामुद्दीन सैफी व कुलदीप कीर्ति घोपला की जीत साम्प्रदायिक शक्तियों की करारी हार है इंडिया गठबंधन व सहयोगी दलो के पार्षद बधाई के पात्र हैं समाजवादी पार्टी सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करती हैं ओर नगर के विकास के लिए दोनो निर्वाचित सदस्य सभी पार्षदो के वार्डो मे एक समान नीति के तहत काम करायैगे तथा जिन पार्षदो ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन किया है उनके विरूद्ध अनुशासन की कार्रवाई जरूर की जायेगी पार्टी स्तर से बागियौ को बख्शा नही जायेगा/ बधाई देने वालों में हाजी शाहिद अब्बासी अफजाल सैफी पूर्व पार्षद शाहिद पहलवान अब्दुल फहीम एड रजन शर्मा सारिका शर्मा शाहिद मेवाती अमजद कस्सार इकराम बाल्यान शब्बीर कस्सार अमीरन दानिश सैफीमुस्तफाअन्सारी इकराम चोधरी सलीम मलिक भूपेन्दर पाल आसिफ सैफी नूर आलम पार्षद अमर सिंह परवेज खान सरफराज कुरैशीहाजी इरफान हाजी सिराज सैफी सोहन लाल हाजी सरताज कुरैशी चौ शमशाद प्रदीप वर्मा आदि ने फूल माला पहनाकर दोनो का स्वागत अभिनंदन किया/