विनय प्रधान J&K के प्रभारी नियुक्त

विनय प्रधान J&K के प्रभारी नियुक्त
Share

विनय प्रधान J&K के प्रभारी नियुक्त,

राष्ट्रीय लोकदल ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिये जारी की स्टार प्रचारक की सूची

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह के अनुमोदन पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संघठन श्री त्रिलोक त्यागी ने जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव 2024 के लिये पार्टी के स्टार प्रचारकों की 21 लोगों सूची जारी की हैं, सूची मै पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री Jayant चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संघठन श्री त्रिलोक त्यागी जी, 2 वर्तमान लोकसभा संसद श्री राजकुमार सागवन जी, श्री चंदन चौहान जी तथा 9 पार्टी के MLA उत्तर प्रदेश से और 1 MLA राजस्थान से और 1 वर्तमान MLC उत्तर प्रदेश से, साथ पार्टी के वर्तमान 3 प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला (मनीषा सिंह जी) , अल्पसंख्यक ( खालिद मसौद) और अनुसूचित जनजाति (ओम प्रकाश) को स्टार प्रचारक बनाया हैं l इनके साथ मेरठ के वरिष्ठ नेता विनय प्रधान को भी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया है l विनय प्रधान पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनका परिवार राष्ट्रीय लोकदल से वर्षा से जुड़ा रहा l पुराने समय से चौधरी चरण सिंह जी और चौधरी अजीत सिंह जी के साथ उनके दादा विधायक रहे हैं और पार्टी को मजबूत किया हैं l
विनय प्रधान को राष्ट्रीय लोकदल का जम्बू कश्मीर का प्रभारी भी बनाया गया हैं इस से पूर्व मैं भी कॉंग्रेस पार्टी की तरफ से जम्मू कश्मीर के इनचार्ज रहे चुके हैं और उनकी कश्मीर क्षेत्र के लोगों के बीच अच्छी पकड़ है l कश्मीर क्षेत्र मैं मुस्लिम गुर्जर मतदाता बहुत अधिक तादाद मैं हैं l पार्टी ने विनय प्रधान को जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी देकर राष्ट्रीय लोकदल के लिये उनकी मुस्लिम गुर्जर मतदाता के बीच पकड़ और जम्मू कश्मीर के पुराने अनुभव को भुनाने की कोशिश की हैं l विनय प्रधान के जम्मू कश्मीर का प्रभारी बनाये जाने से राष्ट्रीय लोकदल को कश्मीर मैं मजबूती मिलेगी l
विनय प्रधान ने बताया कि उनका 1 तारीख से 3 तारीख तक श्रीनगर, कश्मीर का दौरा हैं और पार्टी वहाँ कश्मीर वैली मैं 16-18 सीटों पर चुनाव लड़ रही है l राष्ट्रीय लोकदल के जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष डॉ जौहर पार्टी के लिये मेहनत से काम कर रहे और पार्टी 2024 विधानसभा मैं अच्छा प्रदर्शन करेगी

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *