विनय प्रधान राष्ट्रीय प्रवक्ता

विनय प्रधान राष्ट्रीय प्रवक्ता
Share

विनय प्रधान राष्ट्रीय प्रवक्ता,  मेरठ के  विनय प्रधान अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त-मेरठ। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा (Established 1908) के पंजीकृत राष्ट्रीय कार्यालय गुर्जर भवन कोटला दिल्ली मैं आज एक मीटिंग के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ यशवीर सिंह (पूर्व चेयरमैन खादी ग्रामोद्योग), कार्यकरी अध्यक्ष श्री हरीश चन्दर भाटी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश) जी की संस्तुति से सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ ज़िलेराम जी ( पूर्व डायरेक्टर CPWD) ने श्री विनय प्रधान को गुर्जर समाज की सबसे पुरानी और महत्वपूर्ण संस्था अखिल भारतीय गुर्जर महासभा का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्ति किया, श्री विनय प्रधान का कार्यकाल 5 वर्षा का होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने विनय प्रधान को बधाई देते हुये कहा की राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय गुर्जर महासभा को मजबूती देने का कार्य करेंगे। विनय प्रधान मेरठ के प्रतिष्ठित धनपूरा के गुर्जर परिवार से आते हैं और काफी समय से सामाजिक कार्य और राजनीति में सक्रिय हैं, दिल्ली करोड़ीमल कॉलेज मैं अध्यक्ष रहे चुके है,मेरठ के जिला अध्यक्ष भी रहे चुके है l उनका पूरा परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है जिसमें उनके परिवार से उनके दादा प्रभु दयाल जी और रामदयाल जी पूर्व में कई बार किठौर और खारखोदा विधायक भी रह चुके हैं। विनय प्रधान ने बताया की अखिल भारतीय गुर्जर महासभा 1 जुलाई को दिल्ली कानस्ट्यूशन क्लब (Constituion Club) मैं एक समान समरोह का आयोजन कर रही हैं जिसमें समाज के वर्तमान लोकसभा मैं जीते 7 संसद सदस्य श्री चंदन चौहान, श्री रामबीर बिछुड़ी, श्री कांवर सिंह तंवर, श्री कृष्ण पल गुर्जर, सुश्री रक्षा खडसे गुर्जर, सुश्री इकरा हसन, श्री अल्ताफ अहमद जी और 3 राज्यसभा सांसद श्री गुलाम अली खटाना, श्री बंसी लाल गुर्जर और श्री सुरेंद्र नगर जी को सम्मानित किया जायेगा। राजनीतिक लोगों के साथ समाज के पहली बार सर्वाधिक 18 सदस्य सिविइल सर्विस (UPSC) मैं चयनित हुये l मेधावी प्रतिभा जिन्होंने ये परीक्षा उत्तीर्ण किया और समाज का नाम रोशन किया उन्हें सम्मानित किया जायेगा इसमें 11 लड़के और 7 लड़किया हैं l 47 रैंक से लेकर 1016 तक इनकी रेंक है। ये इस बात का संकेत हैं कि समाज पढ़ाई की तरफ ध्यान दे रहा है।विनय प्रधान ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *