विष्णु डेंटल क्लीनिक को नोटिस, कायदे कानून ताक पर रखकर बगैर पंजीकरण के संचालित किए जा रहे न्यू मोहनपुरी चिकारा कांप्लैक्स स्थित विष्णु डेंटल क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस थमा दिया है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर भेजे गए विभागीय नोटिस में कहा गया है कि उनके खिलाफ बगैर पंजीकरण के क्लीनिक चलाने का गंभीर आरोप है। यह आरोप जयदेवी नगर निवासी रानी की ओर से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रेषित शिकायती पत्र में लगाए गए हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के नोटिस में कहा गया है कि रानी की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में जानकारी दी गयी है कि विगत तीन सालों से विष्णु डेंटल क्लीनिक का पंजीकरण नहीं कराया गया है। बगैर पंजीकरण के ही यह क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। जो बेहद गंभीर श्रेणी का कृत्य है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कठोर शब्दों में लगातार हिदायत दी जाती रही है कि कोई भी क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग के पंजीकरण के बगैर संचालित न किया जाए। लेकिन विष्णु डेंटल क्लीनिक सरीखे कुछ क्लीनिक स्वास्थ्य विभाग में पंजीकरण बगैर ही संचालित किए जा रहे हैं। इस प्रकार के तथा ऐसे क्लीनिक केवल स्वास्थ्य विभाग को ही नहीं बल्कि ही धोखा नहीं दे रहे बल्कि ये मरीजों के स्वास्थ्य व उनके जीवन से भी खिलवाड़ है। ऐसे क्लीनिक जो तामम कायदे कानून ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं उनको लेकर स्वास्थ्य विभाग बेहद गंभीर हे। इसी के चलते कथित आरोपित डेंटल क्लीनिक को नोटिस थमाकर तीन दिन के भ्रीतर स्पष्टीकरण के निर्देश दिए गए हैं। पत्र में यह भी कहा गया है कि उक्त क्लीनिक में कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं किया जा रहा है। जो भी स्टाफ वहां काम कर रहा है वह कोरोना प्रोटोकाल काे लेकर पूरी तरह से लापरवाही बरत रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य कि ओर से लगातार कोरोना प्रोटोकाल को लेकर हिदायतें दी जाती हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी लगातार हिदायतें दी जा रही हैं, लेकिन उसके बाद भ्री लापरवाही का बरता जाना गंभीर विषय है।