व्यापारियों ने पावर चीफ को घेरा, बिजली की समस्याओं के समाधान से नाराज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल से संबद्ध व्यापारियों ने मेरठ में पीवीएनएल के चीफ इंजीनियर को घेरा और दो टूक कह दिया कि जो भी परेशानी है उसका हल चाहिए। प्रदेश लोकेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारी संख्या में व्यापारी विक्टोरिया पार्क स्थित चीफ कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन दिया। इस दौरान चीफ इंजीनियर द्वारा संबंधित अधिकारियों को फोन कर जल्द व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए। व्यापारियों ने बताया कि बिजली की कटौती को सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाए। रोस्टर बनाकर नियमित सप्लाई रोस्टर के अनुसार दी जाए। वहीं देहात क्षेत्र में लम्बे समय से सिस्टम अपग्रेड के नाम पर गलत बिल भेजे जा रहे हैं। विभाग में सम्पर्क करने पर अपग्रेड बताकर बिल ठीक नहीं किए जा रहे हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों ने कहा कि इस समस्या का तुरन्त समाधान करना जरूरी है, ताकि जनता को परेशानियों से बचाया जा सके। व्यापारियों ने कहा कि बिजली मरम्मत के कार्य व डिस्कनेक्शन आदि के कार्य के कारण लगातार बिजली बाधित रहती है, इसके लिए बिजली कटौती के समय पर मरम्मत आदि के कार्य किए जाएं। सभी ट्रॉसफार्मरों पर टीपीएमओ लगाए जाएं, जिससे मरम्मत कार्य करते समय पूरे फीडर की सप्लाई बन्द न करनी पड़े। वहीं व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मण्डल के सदस्य गुडलक ने पूर्ण जमा योजना में औद्योगिक कनेक्शन लगवाया था, परन्तु जई व उपखण्ड अधिकारी ने अवैध रूप से बिना उपभोक्ता अन्य की सहमति के 7-8 कनेक्शन ट्रॉसफार्मर पर जोड़ दिए है। जिस कारण ट्रॉसफार्मर ओवरलोड चल रहा है। ट्रॉसफार्मर ओवर लोड़ चलने के कारण उपभोक्ता की मशीन में लगे हुए सेंसेटिव इलेक्ट्रॉनिक पार्टस खराब हो जाते हैं। वहीं कम वोल्टेज में मशीन नहीं चल पाती जिसके कारण उपभोक्ता को भारी नुकसान हो रहा है। इस दौरान लोकेश कुमार अग्रवाल प्रान्तीय अध्यक्ष-महानगर अध्यक्ष सहित इसरार सिद्दीकी, अतुल्य गुप्ता, राजकुमार त्यागी, दानिश नजर, सुनील मलियाना, दिलशाद मवाना, राकेश कुमार जागृति विहार, आकाश गोयल खरखोदा सहित आदि व्यापारी मौजूद रहे।