वेस्ट यूपी को स्पोर्टस हव बनाएंगे डा. वाजपेयी

वेस्ट यूपी को स्पोर्टस हव बनाएंगे डा. वाजपेयी
Share

वेस्ट यूपी को स्पोर्टस हव बनाएंगे डा. वाजपेयी, यदि सब कुछ ठीकठाक रहा और किए जा रहे प्रयासों के मुताबिक होता रहा तो वेस्ट यूपी ऐसा खेल हव बन जाएंगे कि चीन, जापान, रूस व अमेरिका सरीखे देशों के खिलाड़ी भी वेस्ट यूपी के खिलाड़ियों के आगे पानी भरते नजर आएंगे। वेस्ट यूपी की खेल प्रतिभा को पहचानने का काम राज्यसभा सांसद तथा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने न केवल पहचानने का काम किया है बल्कि उनका यह भी प्रयास है कि वेस्ट यूपी खासतौर से मेरठ खिलाड़ियों की विश्व व्यापी नर्सरी बन जाए। इसके योजना पर डा. वाजपेयी ने काम शुरू भी कर दिया है। दिन शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को डा. वाजपेयी ने राज्यसभा में जीरो आवर के दौरान उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत खेल मैदान व रेसिंग ट्रेक आदि विकसित करने के लिए केंद्र सरकार का ध्यान खींचा। उन्होंने सरकार को बताया कि यूपी खेलों का केंद्र है। राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक प्रतिभागी यूपी से होते हैं। प्राप्त पुरस्कारों में भी यूपी देश भर में अव्वल है। उत्तर प्रदेश को प्राप्त पुरस्कारों में वेस्ट यूपी उसमें भी मेरठ जिला की सहभागिता सर्वाधिक है। डा. वाजपेयी ने मेरठ में नेशनल स्पोर्टस यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। साथ ही अवगत कराया कि यूपी के सीएम योजी ने मंत्री परिषद  में स्वीकृति प्रदान कर तीन सौ करोड़ रुपए का बजट प्रावधान इस वर्ष किया है। इसके लिए डा. वाजपेयी ने सीएम योगी का आभार भी व्यक्त किया। लेकिन डा. वाजपेयी का मानना है कि मात्र स्पोटर्स यूनिवर्सिटी बनाने व पांच वर्ष निर्माण में लगने से तत्काल आवश्यकता की पूर्ति नहीं होने वाली। राज्यसभा सांसद डा. वाजपेयी ने सरकार से मांग की है कि ग्रामीण क्षेत्रों मे प्रत्येक ब्लाक में निशुल्क भूमि उपलब्ध होने पर खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत मैदान, रेसिंग ट्रैक आदि बनाकर उन्हें विकसित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने जानकारी दी कि गोल्ड कोस्ट खेल साल 2018 आस्ट्रेलिया में उत्तर प्रदेश से कुल 18 प्रतिभागी थी जिसमें से वेस्ट यूपी से 11 थे। कुल पांच पदक प्राप्त हुए थे, इनमें से तीन मेरठ से थे। 18वें एशियन गेम में 2018 में उत्तर प्रदेश से कुल  45 प्रतिभागी थी, जिसमें से 25 अकेले वेस्ट यूपी से थे और इनमें से भी 9 मेरठ से थे। कुल 11 पदक मिले थे जनमें से 7 मेरठ व दो पदक वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों के खिलाड़ियों ने हासिल किए थे।  राज्यसभा सांसद डा. वाजपेयी ने कहा कि सरकार इस ओर ध्यान दे ताकि अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी वेस्ट यूपी खासतौर से मेरठ से पैदा किया जा सकें। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में खेल प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं। जरूरत है उन्हें सुविधा व मौका मुहैय्या कराने की। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पर पूरा भरोसा है कि इस दिशा में जरूरी कदम उठाएंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *