किस बात की हड़बड़ी में है निगम

किस बात की हड़बड़ी में है निगम
Share

किस बात की हड़बड़ी में है निगम, मेरठ में  सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत गांधी आश्रम चौराहे से तेज गढ़ी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण एवं यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के तहत तेज गढ़ी चौराहे पर ऊर्जा मंत्री डा. सोमेंद्र तोमर,  महापौर हरिकांत अहलूवालिया वनगर आयुक्त अमित पाल की उपस्थिति में कार्य का शुभारंभ किया गया। महापौर  हरिकांत अहलूवालिया ने बताया कि यह कार्य मैसर्स जीत कंस्ट्रक्शन द्वारा पूर्ण किया जाएगा तथा इस कार्य की समय सीमा 15 माह है। संयुक्त गढ़ रोड व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल ने मौजूद अधिकारियों से इस कार्य की ड्राइंग मांगी जिसे वह उपलब्ध नहीं करा सके। ठेकेदार जीत कंस्ट्रक्शन के प्रतिनिधि गुरप्रीत सिंह से ड्राइंग मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अभी ड्राइंग उपलब्ध नहीं कराई गई है,  उन्हें मात्र ठेका हुआ है, ड्राइंग आने पर वह बता सकेंगे कि किस प्रकार कार्य किया जाएगा। अभी तक गांधी आश्रम चौराहे से तेज गढ़ी चौराहे के बीच में आने वाले खोखा व्यापारियों के विस्थापन करने की कोई योजना नहीं बनाई गई है। पूर्व में भी नई सड़क किनारे पर बुलडोजर द्वारा हटाए गए फूल वालों का मुकदमा अभी भी उच्च न्यायालय में लंबित है । फूल वाले व्यापारियों को अभी तक विस्थापित नहीं किया गया है। वहां मौजूद सभी अधिकारियों ,महापौर, ऊर्जा मंत्री से निवेदन किया गया कि इस क्षेत्र में प्रभावित/ लाभान्वित होने वाले व्यापारियों को पहले इसकी संपूर्ण जानकारी दी जाए।  उसके उपरांत ही यहां पर कार्य किया जाए। कार्य भी इस प्रकार होना चाहिए कि वह समय सीमा में हो तथा 100 -100 मीटर के चरणों में हो ताकि इस क्षेत्र का संपूर्ण व्यापार प्रभावित न हो। इस मार्ग पर प्रभावित होने वाले सभी व्यापारी को सूचना न देने के अभाव में सभी व्यापारी इकठ्ठा होकर आवश्यकता हुई तो धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *