कब रुकेंगीं गोवंश की हत्या-हंगामा

कब रुकेंगीं गोवंश की हत्या-हंगामा
Share

कब रुकेंगीं गोवंश की हत्या-हंगामा,

मेरठ/गोवंश के सिर मिलने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। फूलबाग नाले के समीप तीन गोवंश के जहां तीन दिन पहले कटे हुए सिर मिले थे, सोमवार को वहां फिर तीन गोवंश के सिर व दो गोवंश की खाल मिली है। गोवंश के सिर व खाल मिलने से हिन्दू संगठनों में रोष फैल गया। आनन-फानन में हिन्दू संगठन के सचिन सिरोही दर्जनों समर्थकों के साथ पहुंच गए। कुछ देर बाद वहां महापौर हरिकांत अहलूवालिया भी पहुंच गएस। सचिन व उनके साथियों ने गोवंश के सिर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। हंगामा व नारेबाजी शुरू हो गयी। हंगामे की सूचना परन मौके पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह व सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी व इंस्पेक्टर नौचंदी इलम सिंह भारी फोर्स के साथ पहुंच गयी। सचिन सिरोही ने गोवंश की हत्या को लेकर प्रशासन व पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा दावे बहुत किए जा रहे हैं लेकिन घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। उनका संगठन गोवंश की हत्या पर चुप रहने वाला नहीं।
मौक पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का प्रयास था कि किसी तरह रोड पर रखे गोवंश के अवशेषों को पहले हटा दिया जाए ताकि इलाके में माहौल खराब ना हो, लेकिन हिन्दू संगठन के सचिन सिरोही चाहते थे कि पहले अड़तालिस घंटे में तीन दिन पहले हुए मामले के खुलासे का वाद करने वाले सीओ यह बताए कि तीन दिन पहले जो तीन सिर गोवंश के मिले थे उसमें क्य कार्रवाई की गयी। पुलिस ने किसी प्रकार प्रयास कर गोवंश के अवशेषों को सड़क से हटाया। सूचना पर भाजपा नेता अंकित चौधरी भी वहां पहुंच गए थे। सचिन सिरोही के अलावा मौके पर पूर्व अशुंल गुप्ता, केशव कुमार, हिमांशु शर्मा विहिप, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया आदि तमाम लोग भारी संख्या में जमा था।

भाजपाइयों की सड़कों पर उतरने की चेतावनी
गोवंश का कटान करने वालों की गिरफ्तारी को पांच टीमों का गठन
मेरठ/तीन दिन पहले और आज सोमवार को नौचंदी थाना क्षेत्र में बसपा कार्यालय के समीप नाले के किनारे मिले गोवंश के अवशेषों के मामले को लेकर भाजपाई फ्रंट फुट पर हैं। भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया कि तीन दिन पहले भी गोवंशों के तीन सिर इसी स्थान पर मिले थे। सोमवार को दोबारा उसी स्थान पर तीन गोवंशों के सिर व दो की खाल मिलने से इतना साफ है कि गोवंश का कटान करने वालों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। इस मामले को लेकर संगठन ने साफ कर दिया है कि तीन दिन में दोनों घटनाओं का खुलासा पुलिस करे। यदि खुलासा नहीं तो फिर सड़कों पर उतरा जाएगा। मौके पर महापौर हरिकांत अहलुूवालिया व भाजपा छावनी मंडल के पूर्व अध्यक्ष विशाल कन्नौजिया भी पहुंचे थे।
एसएसपी ने बनायी पांच टीमें
एसएससपी डा. विपिन ताडा ने बतायाकि घटना के खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों की निगरानी एसपी सिटी करेंगे। टीमें सीओ सिविल लाइन के निर्देशन में काम करेंगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *