पत्नी कर रही थी तलाश-घर आयी लाश,
मेरठ/गंगानगर थाना क्षेत्र के गंगा धाम कालोनी में भाजपा नेता यशपााल सिंह के ठेकेदार बेटे अमन तोमर का शव नाले में पड़ा मिला है। शनिवार की रात को एक शादी समारोह से लौटने के बाद अमन अचानक गायब हो गए थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि अमन तोमर अपनी पत्नी व बच्चों तथा पिता को साथ लेकर एक शादी समारोह में गए थे। शादी समारोह से लौटते वक्त उन्होंने पिता को रक्षापुरम स्थित घर पर छोड़ा था। वहां से पत्नी व बच्चों के साथ गंगाधाम कालौनी आ गए थे। उन्होंने गाड़ी फ्लैट के नीचे लगा दी। पत्नी व बच्चे घर के भीतर चले गए। लेकिन वह गाड़ी में ही बैठे रहे। जब काफी समय हो गया और वह घर के भीतर नहीं आए तो पत्नी उन्हें गाड़ी में देखने के लिए आयी, लेकिन वह वहां पर नहीं थे। इधर-उधर काफी तलाश किया गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिले। रविवार की सुबह उनका शव नाले में पड़ा मिला। शव मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि अमन घर के समीप नाले के पास पेशाव के लिए गए थे और वह किसी वजह से नाले में गिर गए और फिर उठ नहीं सके। सर्दी में पानी में पडेÞ रहने की वजह से उनकी मौत हो गई।