वर्धमान में शिक्षक दिवस का आयोजन

वर्धमान में शिक्षक दिवस का आयोजन
Share

वर्धमान में शिक्षक दिवस का आयोजन,  मेरठ के रेलवे रोड स्थित वर्धमान एकाडेमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति ने सम्मान स्वरूप  शिक्षण संस्थान ने सभी शिक्षकों को बंधाई व उपहार प्रदान किए। राष्ट्र मे महान शिक्षाविद सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती धूमधाम से मनाने की परंपरा वर्धमान एकाडेमी में अपनी स्थापना से ही रही है। शिक्षकों के सम्मान के अलावा इस मौके पर शिक्षकों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। मंगलवार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन व सचिव अतुल कुमार जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बंधाई व शुभकामनें दी। साथ ही उन्होंने वर्धमान एकाडेमी को शिक्षा के उच्चतम स्तर पर पहुंचाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए बेहद गौरव का विषय है कि वर्धमान एकाडेमी शिक्षा के स्तर के मामले में केवल मेरठ ही नहीं बल्कि अब दिल्ली व ग्रेटर नोएडा के शिक्षण संस्थाओं से मुकाबला कर रहा है। वर्धमान एकाडेमी की गिनती दिल्ली व ग्रेटर नोएडा के बड़े कान्वेट स्कूलों के साथ की जाती है।यह सब टीम भावना की वजह से हो सका है। लेकिन अभी और भी अधिक ऊंचाईयों पर वर्धमान एकाडेमी को लेकर जाना है। शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्पोर्टस मीट का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती रूपाली चौधरी ने प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन व सचिव अतुल कुमार जैन का बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस की बधाई दी। साथ ही प्रधानाचार्य ने जोर देकर कहा कि शिक्षक का दायित्व समाज में बहुत बड़ा है। शिक्षक को देश के भविष्य के लिए युवा तैयार करने होते हैं। यह काम बेहद कठिन होता है। लेकिन वही शिक्षक प्रेरणा बनते हैं जो इस कार्य व दायित्व को सफलता पूर्वक पूर्ण करते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *