वूमेन क्लब का न्यू ईयर,
मेरठ। एम.बी.टी.ए वूमेन क्लब की तरफ से आज दोपहर 3:00 बजे होटल आॅलिविया में नए साल के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षा चारू अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। कार्यक्रम की कोषाध्यक्ष अंजू अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य मोना रस्तोगी व शिल्पा कपूर ने गणेश वंदना द्वारा भगवान के श्रीचरण कमलों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर नये साल में शुभ मंगल कि कामना की। निधि अग्रवाल व प्रतिभा रस्तोगी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में क्लब की सदस्यों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें तंबोला , नृत्य , पासिंग आउट और अंताक्षरी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अंताक्षरी खेल आकर्षण का केंद्र बना रहा तथा नए साल के अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को मनमोहक एवं रोचक रूप दिया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम में क्लब की मेंबर ममता महेश्वरी, नीमा महेश्वरी, वैशाली रस्तोगी, श्वेता अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, चारु अग्रवाल, रितु मांगलिक, नेहा महेश्वरी, शिल्पा रस्तोगी, दिव्या शारदा, प्रियंका मित्तल आदि सदस्य मौजूद रहीं। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए क्लब की सभी सदस्याओं को बधाई।