याकूब हाउस पर पुलिस की चढ़ाई

याकूब हाउस पर पुलिस की चढ़ाई
Share

याकूब हाउस पर पुलिस की चढ़ाई, मेरठ पुलिस मिशन आल आउट पर लगी है। बुधवार की सुबह ड्रम माफिया तस्लीम और दोपहर बाद पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी के घर पर चढाई। वहां नोटिस चस्पा कर बता दिया गया है कि सामने आओ या फिर पुलिस कुर्की को तैयार है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया बुधवार को 7 थानों की फोर्स लेकर घर पहुंचे। जहां पुलिस ने ढोल भी बजवाया।याकूब के मैनेजर के घर पर भी नोटिस लगाया गया है। याकूब कुरैशी इस समय पूरे परिवार के साथ फरार है। जिसके अवैध मीट प्लांट को ढहाने की तैयारी चल रही है। अस्पताल सील कर दिया गया है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, पूर्व मंत्री की पत्नी संजीदा, पूर्व मंत्री के बेटे हाजी इमरान और हाजी फिरोज व दस अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। याकूब और पूरे परिवार के खिलाफ गैर जमानती वारंट ले चुकी है। एमडीए अवैध मीट प्लांट पर नोटिस लगा चुका है। याकूब अपने वकील के माध्यम से हाईकोर्ट में चला गया।पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी, पूर्व मंत्री की पत्नी संजीदा, पूर्व मंत्री के बेटे हाजी इमरान और हाजी फिरोज व दस अन्य के खिलाफ धारा 269,270,272,275, 120 बी 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई थी। 31 मार्च को ही यह FIR खरखौदा थाने में दर्ज कर ली गई। पुलिस का कहना है कि यह मीट बाहर जाने के लिए पैकेजिंग किया जा रहा था। मीट की कीमत 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस यह प्रयास कर रही है मीट कहां कहा कहां सप्लाई होता था। पुलिस ने मौके पर 2 लाख 40 हजार किग्रा मीट पैकेजिंग हुआ बरामद किया है। सैंपल रिपोर्ट में यह मीट दूषित पाया गया। हाजी याकूब कुरैशी बसपा सरकार में 2007 से 2012 तक मंत्री रहे हैं। पूर्व में वह लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। हाजी याकूब के प्लांट से विदेशों तक मीट सप्लाई होता था। लेकिन, अब यह फैक्टरी बंद थी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *