धर्म संसद के प्रचार को पहुंचे YATI,
धर्म संसद के प्रचार को पहुंचे नरसिंम्हानंद गिरी
मेरठ। यति नरसिंम्हानंद गिरि महाराज शुक्रवार को कुंभ की प्रस्तावित धर्म संसद के प्रचार व सहयोग मांगने मेरठ पहुंचे। वह
नवीन त्यागी के एल 859 शास्त्री नगर में निवास रूके । उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में विश्व धर्म संसद होने जा रही है। जिससे इस्लाम के जिहादी के खतरों के बारे में हिंदुओं को बता सके इस्लाम का जिहाद जो पूरी दुनिया का दुश्मन है इसके खतरे के बारे में समाज को बताना चाहता हूं। धर्म संसद का प्रचार करने के लिए एवं धर्म संसद में सहयोग मांगने के लिए मेरठ में हूं और हिंदुओं की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या है क्योंकि हिंदुओं ने बच्चे पैदा करने बंद कर दिए। या हद से हद एक बच्चे पर आ गए। जनसंख्या अनुपात मुसलमानों का इतना बढ़ गया है और हिंदुओं का मत कम हो गया है। जल्द ही भारत का प्रधानमंत्री एक मुसलमान होगा और यदि हिंदुओं ने जनसंख्या नहीं बधाई तो केवल 20 साल में इस देश का प्रधानमंत्री मुसलमान होगा। इस देश में 40 परसेंट हिंदुओं मर्दों का कत्ल होगा, 50% हिंदू मर्द दबाव में या सुरक्षा से धर्म परिवर्तन कर लेंगे। उपस्थित लोगों में नवीन त्यागी, हिंदूवादी सचिन सिरोही, चैन सिंह बालियान, डॉ योगेंद्र योगी, प्रणव त्यागी, यश चौधरी, सुधांशु, सत्य प्रकाश, हर्ष लोधी, सिद्धार्थ, रॉबिन दीक्षित, सुरेंद,कुलदीप भड़ाना की अरुण कुमार, अमित, मुकेश, रवि चौहान, सोमेंद्र कुमार, डॉ. मनीष चौधरी,संदीप सिंह, बाबूराम, प्रमोद, अर्जुन एवं अन्य लोग उपस्थित करें।