यात्रियों के लिए बदहाल रेलवे स्टेशन, भारतीय रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र का मेरठ कैंट में सिटी रेलवे स्टेशन का 28 जून को दौरा होना तय हुआ है। यह अच्छी बात है, लेकिन मेरठ के सिटी स्टेशन व कैंट स्टेशन की बात की जाए तो यात्री सुविधा की लिहाज से दोनों ही स्टेशन की हालत बद से बदत्तर है। कैंट स्टेशन की हालत तो डायलेसिस पर पड़े मरीज सरीखी है। यहां यात्री सुविधाओं के दावे की बात न ही की जाए तो बेहतर होगा। क्योंकि कैंट स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर दो व तीन की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विकलांग यात्रियों के लिए प्लेट फार्म दो व तीन से ट्रेन में चढ़ना आग का दरिया पार करना सरीखा है। कैंट स्टेशन से बड़ी संख्या में सेना मे काम करने वाले फौजी भाई भी आते जाते हैं। कई बार उनको चोट लगी होती है वो घायल होते हैं, व्हिलचेयर के बगैर ट्रेन पर चढ़ना संभव नहीं होता, लेकिन प्लेट फार्म दो व तीन की बात करें तो उसका तो घायल फौजी भाई यूज ही नहीं कर पाते। इसलिए रमेश चंद्र का यह दौरा महज पिकनिक न साबित हो। रेलवे प्रशासन इन खामियों को ढकने का पूरा इंतजाम करने पर जुटा है, यह दौरा महज पिकनिक न साबित हो।
उल्लेखनीय हे कि यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र मगलवार को 28 को मेरठ कैंट रेलवे स्टेशन और सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्री को मिलने वाली सुविधा का निरीक्षण करेंगे। और व्यवस्थाओं की देखभाल का कैसे हो रही है वो भी देकगे जिसको लेकर कैंट और सिटी स्टेशन पर हड़कंप मचा हुआ है। रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:00 बजे यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष पहुंचेंगे जो 12:00 बजे करीब कैंट स्टेशन का निरीक्षण करेंगे उसके बाद मेरठ कैंट स्टेशन पर दोपहर 12:00 से 1:00 लंच का प्रोगाम है उसके बाद 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे साय पर तक मेरठ सिटी स्टेशन पर गेस्ट हाउस में आराम करेंगे सिटी स्टेशन का 4:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक निरीक्षण करेंगे उसके बाद दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।