योग शिविर का समापन, मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल, गंगानगर, मेरठ में योग दिवस 21 जून 2023 एवं योग सप्ताह 5.06.2023 से 21.06.2023 का समापन समारोह का आयोजन किया गया। 15 जून 2023 से प्रतिदिन छात्रो, अध्यापको एवं स्टाफ के द्वारा प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त छात्रो के लिए योगासन प्रतियोगिता, रोगानुसार योग एवं प्राणायाम प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर, मानवता के लिए योग महत्व विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन योग सप्ताह के अन्तर्गत किया गया। योग सप्ताह का समापन 21 जून 2023 के अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालेज प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आई.आई.एम.टी. विश्वविद्यालय के डा0 दीपक कुमार, सी0ओ0ई0, डा0 सुजीत कुमार दलाई प्राचार्य, डा0 एस0के0 तंवर डी0एम0एस0, डा0 चित्रांशु सक्सेना, डा0 प्रदीप कुमार, डा0 इशेन्द्र पाराशर के द्वारा भगवान धन्वन्तरि के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। डा0 एस0के0 तंवर ने बताया कि योग एवं प्राणायाम के द्वारा शरीर एवं मन स्वस्थ रहता है एवं मनुष्य दीर्घायु होता है। डा0 अंजलि पूनिया एवं डा0 कुलसूम के द्वारा योग विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये गये। डा0 कंचन, डा0 सुमन, डा0 अक्षिता, डा0 अनेघा, डा0 परीक्षित कुमार, डा0 प्रभात, शेखर, दयाप्रकाश, नितिन, सुदेश्स, गोपाल दत्त, स्वाति, रूबी, प्रतिभा, अनिल, प्रविन्द्र, प्रेरणा, स्वेता आदि उपस्थित थे।