गौरव के बचाव में अमूल

गौरव के बचाव में अमूल
Share

गौरव के बचाव में अमूल, मवाना क्षेत्र में हुई घटना के कथित आरोपी गौरव गुर्जर के बचाव में हिन्दू जाकरण मंच के ललित गुप्ता अमूल खुलकर उतर आए हैं। जबकि एसओजी उसको घटना का मुख्य सूत्राधार मान रही है। बकौल सुधांशु जी महारोज  हिंदू जागरण मंच मेरठ महानगर ललित गुप्ता संयोजक का कहना है कि मेरठ महानगर में  एक साथी  गौरव गुज्जर को बिना बताए एसओजी और पुलिस की टीम द्वारा उठा कर लाया गया। ललित अमूल का दावा है कि गौरव का इस जगह से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है। उनकी संस्था ने  प्रशासन की मदद की  थी। उल्लेखनीय है कि आगजनी व उपद्रव की वारदात के चलते एसओजी की टीम ने संदिग्ध गतिविधियों की बात कहते हुए ही गौरव को उठाया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के लिए कभी भी किसी को भी उठाया जा सकता है या थाने में बुलाया जा सकता है। इसको लेकर किसी टेंशन लेने की जरूरत नहीं। कानून के लिए सभी बरामर हैं। यदि बेकसूर है तो छोड़ दिया जाएगा। वहीं दूसरी और सुधांशु जी महाराज ने बताया कि एसपी ने उन्हें पूछताछ के बाद गौरव को छोड़ देने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा सभी लोग जिनमें  प्रांत के संपर्क प्रमुख भारत भूषण, जिला अध्यक्ष रजनीश सह संयोजक, महानगर प्रदीप कौशिक, अभिषेक चौहान, कमल खटीक, सुधांशु महाराज, गगन वह सभी कार्यकारिणी सदस्य और क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री हितेश बंसल जी बीएसपी निवास पर पहुंचे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *