सेवा में
श्रीमान प्रधानमंत्री
भारत सरकार
विषय: देश के अति महत्वपूर्ण मेरठ छावनी में भूमाफियाओं के अवैध निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई व स्वतंत्र जांच कराए जाने के आग्रह के संबंध में
महोदय,
उक्त उक्त विषय बेहद गंभीर है। मेरठ छावनी देश की राजधानी से बेहद नजदीक होने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। आपको अवगत कराना है कि मेरठ छावनी में भूमाफिया जय प्रकार अग्रवाल निवासी 210 – वेस्ट एंड रोड मेरठ कैंट तथा अनिल जैन निवासी बीआई लाइन बंगला नंबर-45 ने बड़े स्तर पर अवैध निर्माण किए हैं। सफेदपोश भूमाफिया अनिल जैन जिसके खिलाफ हाईकोर्ट इलाहाबाद में हत्या का मुकदमा विचारधीन है, उसने सेना के बीआई लाइन इलाके में स्थित बंगला नंबर-45 में बड़े स्तर पर अवैध निर्माण कराया है। इस अवैध निर्माण में मेरठ छावनी के सीईओ कैंट कार्यालय तथा रक्षा संपदा अधिकारी कार्यालय के अफसरों की भूमिका संदिग्ध है। इसकी स्वतंत्र जांच कराया जाना बेहद जरूरी है ताकि छावनी क्षेत्र की सुरक्षा को भविष्य के खतरे से सुरक्षित रखा जा सके। भूमाफिया जय प्रकाश अग्रवाल मेरठ कैंट के आबूलेन स्थित बंगला नंबर-182 में बड़े भारी स्तर पर अवैध निर्माण कराकर वहां 350 दुकानों का कामर्शियल कांप्लैक्स बनाया है। यह पूरी तरह से अवैध है। कैंट एक्ट के अधिनियम 2006 के तहत जो कार्रवाई कैंट बोर्ड को जय प्रकाश अग्रवाल के जय प्लाजा अवैध कांप्लैक्स के खिलाफ करनी चाहिए वह नहीं की गयी है। श्रीमान जी से आग्रह है कि उक्त मामलों की स्वतंत्र व गोपनीय जांच कराई जाए तथा उक्त सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कराए जाएं।
आभार सहित कार्रवाई की प्रत्याशा में
भवदीय
शेखर शर्मा
पुत्र केके शर्मा
निवासी जीएफ-19 अंसल कोर्टयार्ड कंकरखेड़ा बाईपास
मेरठ
संपर्क सूत्र मोबाइलन: 9997539259