लैटर-3 मध्य कमान का रिप्लाई
श्रीमान सुपरिटेंडेंट क्यू लैंडस – 2
मुख्यालय मध्य कमान
लखनऊ
विषय: पत्रांक संख्या 260506/Mrt/13/Aug 23/Q3L2 का संज्ञान लें, जो 21 अगस्त की सांय करीब चार बजे प्राप्त हुआ है।
महोदय,
आपको अवगत कराना है कि इस पत्र के माध्य से श्रीमान जी द्वारा शिकायतकर्ता का आईडी प्रूफ मांगा गया है वह अपको इस पत्र के साथ नत्थी कर प्रेषित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त श्रीमान जी द्वारा शिकायत के संबंध में जो साक्ष्य मांगे गए हैं उसके संबंध में अवगत कराना है कि शिकायती पत्र में जिन प्रकरणों का उल्लेख किया गया है, उनका भौतिक सत्यापन ग्राउंड जीरों यानि मौके पर मुआयना कर किया जा सकता है। शिकायती पत्र में मेरठ छावनी क्षेत्र में संदर्भित बिंदुओं का मौका ए मुआयना करने के बाद मेरठ स्थित रक्षा संपदा कार्यालय तथा मेरठ कैंट बोर्ड से संबंधित शिकायतों की पत्रावली का अवलोकन कर अवैध निर्माणों को लेकर कृत कार्रवाई पर सक्षम अधिकारी दे सकते हैं। पत्र में जिन अवैध निर्माणों का उल्लेख किया गया है, शिकायतकर्ता स्वयं उपस्थित होकर मौका ए मुआयना करने में सक्षम है। उक्त शिकायतों के संबंध में जो भी साक्ष्य संभव हैं वह संबंधित अवैध निर्माण की फाइलों का अवलोकन करने के उपरांत प्राप्त किए जा सकते हैं।
आपके उत्तर व कार्रवाई की प्रत्याशा में
भवदीय
शेखर शर्मा
पुत्र केके शर्मा
निवासी जीएफ-19 अंसल कोर्ट यार्ड एनएच-58
कंकरखेड़ा बाईपास-मेरठ
संपर्क सूत्र: 9997539259