लैटर-कार्रवाई करो

Share

सेवा में

श्रीमान

 

विषय: मेरठ कैंट में बड़े स्तर पर अवैध निर्माणों पर कार्रवाई के संबंध में

 

महोदय,

उत्तर प्रदेश के मेरठ छावनी में इन दिनों अवैध निर्माणों की बाढ़ आयी है। अवैध निर्माण कराने वाले सफेदपोश भूमाफियाओं को कैंट बोर्ड मेरठ और रक्षा संपदा कार्यालय मेरठ के कुछ भ्रष्ट अफसरों का खुला संरक्षण हासिल है, जिसकी वजह से कार्रवाई के नाम पर केवल फाइलों में लीपापोती की जा रही है। नियमानुसार ऐसे अवैध निर्माणों को जेसीबी लग कर बुलडोज किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। मेरठ कैंट में सफेदपोश भूमाफिया जिनमें जय प्रकाश अग्रवाल निवासी 210 वेस्ट एंड रोड व अनिल जैन निवासी बीआई लाइन बगला नंबर 45 भी शामिल हैं, ने बड़े स्तर पर अवैध निर्माण कराए हैं। यह सिलसिला वर्तमान में भी जारी है। इसको राेका जाना अनिवार्य है। जय प्रकाश अग्रवाल ने मेरठ कैंट के आबूलेन ओल्ड ग्रांट के बंगले में 350 दुकानों का अवैध कामर्शियल कांप्लैक्स बनाया है। उसमें वर्तमान में भी अवैध निर्माण जारी है। उसको ध्वस्त किया जाना जरूरी है। इसके अलावा वेस्ट एंड रोड पर इस भूमाफिया ने धन शाकुंतल के नाम से कोठी व इस कोठी के सर्वेट क् वार्टर तोड़कर वहां अवैध रूप से फ्लेट बना दिए हैं।  इन फ्लेटों को ध्वस्त किया जाना जरूरी है। सफेदपोश भूमाफिया अनिल जैन को भी कैंट प्रशासन के कुछ अफसरों को संरक्षण हासिल है जिसके चलते उसने माल रोड से सटे बीआई लाइन बंगला नंबर 45 में न केवल अवैध निर्माण कर लिया है, बल्कि सेना के हायरिंग वाले इस बंगले के दूसरे हिस्से जिस पर राजीव गुप्ता नाम के शख्स का कानूनी मालिकाना हक है और उनके नाम बैनामा है उस पर भी अवैध कब्जा कर लिया गया है। अत श्रीमान जी से आग्रह है कि उक्त सभी मामलों का संज्ञान लेकर वहां बुलडोज की कार्रवाई कराए ताकि अन्य भूमाफियाओ को भी सबक मिल सके और कैंट क्षेत्र में सेना की यूनिटें, आफिसर्स कालाेनिया व मैस आदि महफूज रहें। उक्त भूमाफियाओं के अवैध निर्माण ध्वस्त करने के अलावा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कराया जाना अनिवार्य है। अत श्रीमान जी इस संबंध में कार्रवाई कराने की कृपा करें।

कृत्य कार्रवाई की प्रत्याशा में आभार सहित

 

भवदीय

शेखर शर्मा

पुत्र केके शर्मा

निवासी जीएफ-19 अंसलकोर्ट यार्ड कंकरखेड़ बाईपास मेरठ


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *