जाट संसद में 130 करेंगे शिरकत

जाट संसद में 130 करेंगे शिरकत
Share

जाट संसद में 130 करेंगे शिरकत, मेरठ। गंगा नगर ICEMT GROUP में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक व मुख्य अतिथि रामावतार पलसानियां व परमेश्वर कलवानियां ने विश्व जाट एकता का झंडा बुलंद करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक अक्तूबर को मेरठ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जाट संसद कार्यक्रम में विभिन्न देशों से जाट समाज के लोग एकत्र होंगे। ICEMT GROUP मे जाट संसद संवाद कार्यक्रम का आयोजन गंगा नगर में हुआ। ग्राम निलोहा से सम्मानित कंवर पाल धामा ने जाट समाज सम्मानित अथितियो का स्वागत किया। अभिषेक धामा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने जाटों के इतिहास व संगठन पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मेरठ में जाट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। मेरठ जाट सभा अध्यक्ष रविंद्र मलिक  को सभा के अध्यक्षता से सम्मानित किया गया , पूर्व मेयर प्रत्याशी ऋचा सिंह , निलोहा के पूर्व प्रधान प्रत्याशी अमित धामा , बाबुराम धामा जी प्रिंसिपल पिलोना इंटर कॉलज ,अध्यापक मनोज धामा जी पूर्व प्रिंसिपल शरण पाल धामा निलोहा इंटर कॉलज, भावेश बेनिवाल खालसा हेल्प फाउंडेशन हरप्रीत मान जी, युगांस राणा जी , अक्षय चौधरी जी, आज की जाट संवाद सभा के संयोजक अभिषेक धामा जी व संचालन गौरव धामा  मयंक धामा  ने किया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *