लैटर-5

Share

सेवा में

परम श्रद्धेय राष्ट्र गौरव श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी महोदय

प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली

 

विषय: मेरठ छावनी क्षेत्र में भूमाफियाओं व उनके मददगार अफसरों की जांच आख्या पर आपत्ति के संबंध में शिकायत

 

मान्यवर,

मेरे द्वारा मेरठ छावनी में भूमाफियाओं और उनके मददगार छावनी प्रशासन के सीईओ व डीईओ कार्यालय में मौजूद कुछ अफसरों की सांठगांठ से अवैध निर्माण की शिकायत विगत 12 अगस्त तथा इससे पूर्व व इसके बाद भी की गयी थी। दिनांक 27 अगस्त को मुझे Cpgrams-Public Grievanes PMO तथा Grievances Redressal Customer Care PMO द्वारा मेरे मोबाइल नंबर 9997539259 पर चार बार की गयीं काल में जानकारी दी गई कि मेरे द्वारा 12 अगस्त को “भूमाफियाओं व मेरठ कैंट अधिकारियों की सांठगांठ से अवैध निर्माण” शीर्षक से जो शिकायत श्रीमान प्रधानमंत्री महोदय के कार्यालय व आवास को भेजी गयी थी, मेरठ स्थित छावनी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उसका निस्तारण कर दिया गया है। Cpgrams-Public Grievanes PMO तथा Grievances Redressal Customer Care PMO से काल करने वाले क्रमश: सुश्री दीपा, नीलेश, सुश्री टीनू व अन्य जिन्होंने भी काल की, उन्होंने मुझे यह भी प्रश्न किया कि जो जांच रिपोर्ट मेरठ छावनी स्थित अधिकारियों द्वारा मेरी शिकायत पर जांच के उपरांत भेजी गयी है क्या उसकी सूचना मुझे दी गयी है। मेरे द्वारा Cpgrams-Public Grievanes PMO तथा Grievances Redressal Customer Care PMO से काल करने वाले क्रमश: सुश्री दीपा, नीलेश, सुश्री टीनू व अन्य जिन्होंने भी काल की, को जानकारी दी गयी कि जांच अधिकारी ने मुझे न तो किसी जांच रिपोट से अवगत कराया है न ही मुझे जांच का हिस्सा बनाया है। मेरे द्वारा यह भी बताया गया कि पूर्व में भी उक्त मामलों की शिकायत मेरे द्वारा की जा चुकी है, लेकिन जांच करने वाले अधिकारी ने मुझे कभी भी साक्ष्य रखने का मौका नहीं दिया न ही मुझे बताया गया कि मेरी शिकायत पर पीएमओ के स्तर से जांच कर रिपोट तलब की गयी है।

श्रीमान जी मेरा आग्रह है कि मेरे द्वारा जो शिकायत की गयी है उसकी जांच बजाए मेरठ छावनी स्थित अधिकारियों से कराए जाने के मंत्रालय के आधीन किसी उच्च अधिकारी से उक्त जांच करायी जाए। उस जांच में मेरे स्तर से भौतिक सत्यापन के साथ  पूरा सहयोग किया जाएगा। मेरे द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार का आग्रह किया जा चुका है। श्रीमान जी मेरा मत है कि जिस अधिकारी पर आरोप लगाया जा रहा है, उस अधिकारी से जांच कराना सर्वथा अनुचित होगा। क्योंकि कोई भी अधिकारी अपने खिलाफ जांच निष्ठा व सत्यता से नहीं करा सकता ऐसा मेरा मानना है। अत आग्रह है कि उक्त विषय जांच को मंत्रालय स्तर के अधिकारी से कराया जाएगा तो मेरठ छावनी में भूमाफिया जय प्रकाश अग्रवाल व अनिल जैन  व उनके मददगार अन्य भूमाफियाओं की मेरठ छावनी स्थित सीईओ व डीईओ कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जो मदद की जा रही है उससे पर्दा उठाया जा सकेगा। साथ ही मेरठ छावनी में उक्त भूमाफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणों में भविष्य में संभावित खतरे को भी टाला जा सकता है।

कार्रवाई की प्रत्याशा में आभार सहित

भवदीय

शेखर शर्मा

पुत्र केके शर्मा

निवासी: जीएफ-19 अंसल कोर्टयार्ड

कंकरखेड़ा बाईपास मेरठ-उत्तर प्रदेश

संपर्क सूत्र: मोबाइलन नंबर: 9997539259

 

सेवा में

श्रीमान

राजनाथ सिंह जी

रक्षा मंत्री भारत सरकार

सेवा में

श्रीमान

रक्षा सचिव महोदय

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *