सांसद कहिन बनारत तक चले वंदे भारत, मेरठ/ सांसद अरुण गोविल चाहते हैं कि वंदे भारत ट्रेन बनारस तक चलनी चाहिए। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री व महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को पत्र भी लिखा है। सांसद के प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि मेरठ-लखनऊ के बीच वन्दे भारत ट्रेन उद्घाटन के बाद सांसद अरुण गोविल ने इस ट्रेन के बनारत तक विस्तार का पत्र दिया है जिसमें कहा गया कि मेरठ और लखनऊ के बीच चलने वाली वन्दे भारत ट्रेन का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा सम्पन्न हुआ। मेरठ को इस हाई टैक ट्रेन का उपहार देने के लिए सांसद ने पीएम मोदी का आभार जताया। साथ ही कहा कि अनेकों संगठनों व प्रतिष्ठित नागरिकों से सुझाव प्राप्त हुए है कि इस ट्रेन को अयोध्या धाम होते हुए बनारस तक विस्तार की आवश्यकता है। इस क्षेत्र के धर्मपरायण लोग अयोध्या तथा बनारस जैसे प्राचीन तीर्थ स्थानों के लिए बड़ी संख्या में भ्रमण हेतु इच्छुक हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में मेरठ तथा समीपवर्ती क्षेत्रों के नागरिकों के लिए पूर्वांचल तक पहुँचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। वन्दे भारत ट्रेन के अयोध्या होते हुए बनारस तक विस्तार से पूर्वांचल तक पहुँचना सुगम हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को वाया अयोध्या बनारस तक पहुंचाने के लिए भी वह प्रयास करेंगे।